यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 7 अक्टूबर से 8-8 ट्रिप में जबलपुर से होकर चलेगी लोकमान्य तिलक टर्मिनस : ये होगा रुट

जबलपुर होकर चलेगी कानपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
RAILWAY NEWS : त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कानपुर से एलटीटी (Kanpur to LTT) के लिए एक स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 04151/04152 कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Kanpur Central Lokmanya Tilak Terminus) - कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) के बीच आठ-आठ ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Kanpur Central - Lokmanya Tilak Terminus Superfast Special Train) सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 3.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 4.10 बजे, सतना 9.5 बजे, कटनी 10.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 3.25 बजे, भुसावल 8 बजे और 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में
गाड़ी संख्या 04151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Kanpur Central - Lokmanya Tilak Terminus Superfast Special Train) आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन (Lokmanya Tilak Terminus Station) से 5.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल नौ बजे, अगले दिन इटारसी 2.55 बजे, जबलपुर 6.15 बजे, कटनी 7.25 बजे, सतना 8.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पहुंचेगी।