नगरीय निकाय चुनाव का दंगल : महापौर पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, देखें नाम

 

नगरीय निकाय चुनाव का दंगल : महापौर पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, देखें नाम

मध्यप्रदेश में 18 जून को अंतिम दिन पर्चा दाखिल होने के बाद से नगरीय निकाय चुनाव का दंगल शुरू हो गया है। रीवा नगर निगम से महापौर पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। चर्चा है कि दो प्रत्याशियों ने दो-दो फार्म जमा किया है। जिसमे बसपा से दो नामांकन है। वहीं पार्षद पद के लिए 45 वार्डों से 229 दावेदार पर्चा भर चुके है। इसी तरह जिले की 12 नगर परिषदों से 990 अभ्यर्थी मैदान में है।

बेदाग छवि वाले कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा, दो करोड़ की संपत्ति व 70 फीसदी पत्नी के नाम, 3 लाख से अधिक का कर्ज

कलेक्टर एवं जिला ​निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प की मानें तो महापौर पद के लिए 15 जून को एक फार्म, 16 जून को एक फार्म, 17 जून को 3 फार्म और 18 जून को अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह नगर निगम से पार्षद पद के लिए 13 जून को 4 नामांकन, 14 जून को 3 नामांकन, 15 जून को 6 नामांकन, 16 जून को 37 नामांकन, 17 जून को 94 नामांकन और 18 जून को 99 नामांकन हुए है।

रीवा नगर निगम के 45 वार्ड पार्षदों की कांग्रेस ने जारी की सूची : देखें उम्मीदवारों की लिस्ट

महापौर पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

1- अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस

2- धनंजय सिंह निर्दलीय

3- प्रबोध ब्यास भाजपा

4- श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना

5- नूरुल हसन निर्दलीय

6- रामानुज बहुजन समाज पार्टी

7- शैलेन्द्र कुमार सोनी निर्दलीय

8- दीपक सिंह आम आदमी पार्टी

9- जय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी

10- चिकित्सामणि गुप्ता समाजवादी पार्टी

11- देवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय

12- प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय

13- रामचरण शुक्ला निर्दलीय

14- अब्दुल वफाती अंसारी निर्दलीय

Related Topics

Latest News