MP : PUBG खेलते खेलते अचानक से 11वीं के छात्र की हो गई मौत : माँ ने कहा दो दिन से वह ज्यादा ही गेम खेलने लगा था

 

MP : PUBG खेलते खेलते अचानक से 11वीं के छात्र की हो गई मौत : माँ ने कहा दो दिन से वह ज्यादा ही गेम खेलने लगा था

मध्यप्रदेश के देवास में पबजी खेलने के दौरान 11वीं के छात्र की मौत हो गई है। वह गेम खेलते समय अचानक चीखा और बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिवार वालों का कहना है कि वह दिव्यांग था, इसलिए बाहर कम ही जाता था। घर पर हर समय गेम खेलता रहता था। दो दिन से वह ज्यादा ही गेम खेलने लगा था।

महिलाओं ने सज-धज कर बदहाल सड़क पर किया रैंप वॉक : ऐ भाई जरा देख के चलो'... गाने पर एक घंटे तक गड्‌ढों में रैम्प वॉक का चला सिलसिला

घटना जिले के अमौना शांतिनगर की है। दीपक पुत्र रमेशचंद्र राठौर (19) पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने योगिता बालमंदिर स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था। वह रविवार दोपहर अपने घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक जोर से चीखा। घर में भांजी ही थी, उसने आसपास के लोगों को बुलाया। परिजन आए और उसे अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो गई थी। औद्योगिक पुलिस ने अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज किया है। पीएम के बाद सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की मौत कैसे हुई।

MP में भ्रूण हत्या जारी : महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बोला, 17 हजार लगेंगे, हम सब ठीक कर देंगे : पेट दर्द बता कर भर्ती हो जाना

परिजनों ने कहा- पबजी गेम खेलता था

मौसेरे भाई विष्णु राठौर ने बताया कि दीपक अकसर पबजी गेम खेलता रहता था। पिछले दो दिनों से कुछ ज्यादा ही खेलने लगा था। घर पर भांजी थी। दीपक की मां काम पर गई थी। घर के बाकी सदस्य नुक्ता कार्यक्रम में गए थे। भांजी ने दीपक से कहा कि मामा दूध लेकर आ जाओ। इस पर दीपक ने कहा कि गेम खत्म करके जाता हूं। कुछ देर बाद दीपक के चीखने की आवाज आई थी।

INDORE ZOO : दो सप्ताह में बाद आएगा 18 फीट लंबा दुनिया का सबसे जहरीला सांप KING COBRA, इसे देखने दर्शकों के लिए बढ़ेगी ललक

परिवार में सबसे छोटा था दीपक

जानकारी के अनुसार दीपक परिवार में सबसे छोटा था। दीपक का एक बड़ा भाई श्माम राठौर तेल पैकिंग कंपनी में कार्य करता है, जबकि तीन बड़ी बहनें हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। मम्मी धागा कंपनी में कार्य करती है। दीपक के पिता की 5 वर्ष पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

Related Topics

Latest News