सर्किट हाउस रेप कांड : कमरा नंबर 4 के बाद अब कमरा नंबर 2 बना हुआ हैं चर्चा का विषय, कमरा नं 2 का बड़ा खुलासा, जानिए क्या है मामला

 

सर्किट हाउस रेप कांड : कमरा नंबर 4 के बाद अब कमरा नंबर 2 बना हुआ हैं चर्चा का विषय, कमरा नं 2 का बड़ा खुलासा, जानिए क्या है मामला

रीवा का राजनिवास (सर्किट हाऊस) जो इस समय खूब सुर्खिया बटोर रहा हैं, जी हाँ  कमरा नंबर 4 के बाद अब 2 पर बड़ा खुलासा हो रहा हैं, सत्ता के प्रभावशाली नेता के पीए ने की है यह हरकत, जानिए क्या है मामला..

बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, प्रशासन, निगम अमला समेत भारी पुलिस बल और ब्लैक कमांडो मौजूद

रीवा का सर्किट हाउस, जहा एक साधू ने वो कांड कर दिया, जिससे रीवा ही नहीं मध्यप्रदेश मे यह कांड पर धू धू हो रही हैं,  इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन सख्ती फिर भी नहीं दिख रही है, सर्किट हाउस का एक कमरा पिछले एक साल से राजनीतिक रसूख की भेंट चढ़ा हुआ है   

पड़ताल मे पता चला हैं कि 

एक जनप्रतिनिधि का पीए यहां कब्जा जमाए है, रीवा में घर है, लेकिन खाना पीना सोना राजनिवास मे होता है, लाखों रुपए शासन का खातिरदारी में हजम कर चुके, लेकिन प्रशासन का पीछा नहीं छोड़ रहे, रीवा का सर्किट हाउस वीआईपी, वीवीआईपी के लिए बना है,इसके अलावा इसमें कुछ कमरे सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए भी बनाए गए हैं, यहां रुकने और खाने पीछे का फीस तय है लेकिन इसका उपयोग अधिकारी नेता फ्री में करते हैं, कई साल हो गए, सर्किट हाउस को कोई भी नेता, अधिकारी और वीवीआईपी एक फूटी कौड़ी देकर नहीं गया..?

इसे अधिकारियों ने सरकारी सम्पत्ति मानकर दुरुपयोग किया, इसका दुरुपयोग अब भी जारी है, सर्किट हाउस में हिस्ट्रीशीटर को कमरा एलाट कर दिया गया, फ्री में सेवाएं दी गईं, इसी सर्किट हाउस के कमरा नंबर 4 में किशोरी से दुष्कर्म कि बड़ी घटना हुईं, इसके बाद भी यहां व्यवस्थाएं पटरी पर आती नहीं दिख  रही है।  

सूत्रों की मानें तो एक जनप्रतिनिधि का पीए पिछले एक साल से यहां एक कमरे में कब्जा जमाए हुए हैं, जिस कमरे में दुष्कर्म हुआ, उसी के ठीक बगल वाला कमरा लंबे समय से रिजर्व है, हद तो यह है कि जिस पीए ने कमरे में कब्जा किया हुआ है, उनका रीवा में अपना खुद का घर भी है।  

इसके बाद भी सर्किट हाउस में आकर रुकते हैं और यहीं पर मुफ्त का खाना, पीना करते हैं, कर्मचारियों को इस खातिरदारी के बदले किसी तरह का भुगतान भी नहीं करते, किराया भी एक फूटी कौड़ी तक नहीं अदा किए हैं, इन अधिकारी से कर्मचारी परेशान है, लेकिन राजनीतिक रसूख के आगे कोई इन्हें यहां से हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। 

रीवा के छुटभैये नेता भी बुक करने लगे थे कमरा

हद तो यह है कि सर्किट हाउस को सरकारी धर्मशाला बना दिया गया है, य यू कहे कि फ्री का धर्म शाला, यहां कमरा बुक करने के लिए सत्ता पार्टी के छुटभैये नेता भी फोन करने लगे थे, दबाव बनाकर किसी के लिए भी कमरा बुक करा लेते थे, दुष्कर्म की घटना के बाद हालांकि रोक लगी है, यहां भोपाल से आने वाले मंत्री, अधिकारी के गनमैन, ड्राइवर तक वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग करते हैं, मुख्यमंत्री आदि के लिए रिजर्व करने में ही रुकने की डिमांड करते हैं। 

सर्किट हाउस कांड : रामा पैलेस के मैनेजर ने किया महंत का खुलासा, मनचाही लड़कियों को होटल मे लाकर मिटाता था अपनी प्यास

सर्किट हाउस मे 600 से 800 रुपए है तक हैं शुल्क 

निर्धारित सर्किट हाउस में गिनती के कमरे हैं, इन कमरों में रुकने के लिए वीवीआईपी, वीआईपी तक के लिए शुल्क निर्धारित है, 600 और 800 रुपए का शुल्क भुगतान करना पड़ता है, यहां खाना खाने और नाश्ता का भी खर्च वहन करना पड़ता है, लेकिन यहां रुकने वाले एक फूटी कौड़ी तक नहीं देते, सत्ता या पद का पॉवर दिखाकर चले जाते हैं, करोड़ों रुपए का किराया अब तक वीआईपी, वीवीआईपी गटक चुके हैं, लेकिन इसके बाबजूद अभी तक कोई सुधार होता नही दिख रहा हैं। 

राज निवास में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला महंत सीताराम महाराज सिंगरौली में हुआ गिरफ्तार

यदि रीवा जिला प्रशासन राजनिवास (सर्किट हाउस) मे जल्द ध्यान नहीं दिया, और कड़ाई नहीं कि तो समझ लीजिये कि यही सर्किट हाउस अपराधियो का रेस्ट हाउस बन जाएगा, कोई भी आएगा और अपराध को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जाएगा, जरूरत है कि प्रशासन जागे, और उसकी मर्जी के बिना कोई ना ठहरे, ऐसे शख्त कार्य करने पड़ेंगे। 

Related Topics

Latest News