REWA : रीवा केंद्रीय जेल में नशे की खुल्लम-खुल्ला तस्करी का VIDEO वायरल : गांजा-कोरेक्स सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंकते दिखें

 

REWA : रीवा केंद्रीय जेल में नशे की खुल्लम-खुल्ला तस्करी का VIDEO वायरल : गांजा-कोरेक्स सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंकते दिखें

रीवा केंद्रीय जेल में नशे की खुल्लम-खुल्ला तस्करी का VIDEO सामने आया है। VIDEO में कुछ शरारती तत्व जेल की 20 फीट ऊंची दीवार के अंदर गांजा-कोरेक्स सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंकते दिख रहे हैं। पहले भी जेल के अंदर कलेक्टर व एसपी के निरीक्षण में आपत्तिजनक सामान मिल चुका था। इस पर दो जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया था, लेकिन बीते दिन वायरल वीडियो के बाद एक बार फिर जेल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।

3 दिन में तीन लूट की वारदातें : शहर से लेकर गांव तक मचाया आतंक, दो आरोपी गिरफ्तार

क्या है VIDEO में

11 फरवरी की शाम का 46 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। VIDEO में जो दिखाई दे रहा है, उसमें अमहिया थाना अंतर्गत पीटीएस रोड स्थित केंद्रीय जेल रीवा की दीवार के पास एक युवक आकर खड़ा होता है।

CG जेल में बंद रियल स्टेट कारोबारी आरोपी के परिजन से ठगी : 4 आरोपियों ने जमानत के नाम पर 2.50 करोड़ ठगे, अन्य की तलाश जारी

युवक बाइक क्रमांक एमपी 17... 9205 (बीच का नंबर मिस प्रिंट) से एक थैला निकालता है। फिर क्रमश: एक-एक कर चार पैकेट फेंकता है। कुछ देर बाद बाइक चालू कर चला जाता है। हालांकि बाजू में खड़े कुछ युवक 22 तारीख को रक्षाबंधन होने की बात करते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि VIDEO पुराना हो सकता है।

जेल में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला : दिनदहाड़े बेख़ौफ युवक दीवारों के पार पहुचाते है नशे का सामान, वीडियो वायरल

थाने में दर्ज कराई जाएगी शिकायत

केंद्रीय जेल रीवा के उपजेल अधीक्षक रविशंकर सिंह ने कहा कि हमारे संज्ञान में VIDEO आया है, जिसमें कुछ लोग जेल के अंदर सामान फेंक रहे हैं। हमारे द्वारा जेल के अंदर रात में गार्ड लगाए जाते हैं, लेकिन ये मामला दिन का है। जिसमें बाहर से हरकत की गई है। हम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्रवाई करेंगे। पहले भी इसी तरह के आरोप में दो प्रहरियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

Related Topics

Latest News