एक और बड़ी कामयाबी : अमरीका के FDA Department ने Pfizer-BioNTech वैक्सीन को दिया फुल अप्रूवल

 

एक और बड़ी कामयाबी : अमरीका के FDA Department ने Pfizer-BioNTech वैक्सीन को दिया फुल अप्रूवल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी दुनिया में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब इस अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को अब फुल अप्रुवल मिल गया है। सोमवार को अमरीका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट (FDA Department) ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन (Pfizer-BioNTech Covid-19 Vaccine) को फुल अप्रूवल दे दिया है।

'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे वायरल वीडियो पर प्रदेश में राजनीति गरमाई : पूर्व CM ने वीडियो को फेक बताकर मंत्री विश्वास सारंग पर निशाना साधा

इसका मतलब अब दुनिया में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन कोरोना के खिलाफ पूर्ण वैक्सीन हो गई है। अभी तक दुनियाभर में जितने भी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है उन सभी को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। फाइज़र की वैक्सीन को अमरीका में 16 से अधिक उम्र के सभी लोगों को दी जा रही है।

किसान आंदोलन से 7 ट्रेनों पर पड़ा असर : भोपाल से होकर जाने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस समेत ये चार ट्रेनें रद्द : 5 और ट्रेनें भी प्रभावित

ब्रिटेन की मेडिसिन रेगुलेटरी बॉडी ने इससे पहले बीते जून महीने में फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन को 12-15 साल उम्र के बच्चों में इस्तेमाल की छूट दी थी। अथॉरिटी ने कहा था कि यह वैक्सीन इस आयु समूह के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावकारी है।

अफगानिस्तान के हालात के बाद ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़े : भारत में 650 से 900 रुपये हुआ बादाम, पिस्ता 1800 से 2400 रुपये KG पहुंचा

पिछले साल से मिली थी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी

कार्यवाहक एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक, एमडी ने कहा “इस टीके को एफडीए की मंजूरी एक मील का पत्थर है क्योंकि हम अभी भी कोविड -19 महामारी से लड़ रहे हैं। हालांकि यह और अन्य टीके का आपातकालीन उपयोग किया जा रहा था, जो वैज्ञानिक मानकों को पूरा करते हैं और अब एफडीए-अनुमोदित कोविड -19 वैक्सीन के रूप में, आम लोग बहुत आश्वस्त हो सकते हैं कि यह टीका सुरक्षा, प्रभावशीलता और निर्माण गुणवत्ता के लिए उच्च मानकों को पूरा करती है।

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्ज़ा : अंदर आने दो, तालिबानी आ रहे, हमें मार डालेंगे : काबुल की महिलाओं का ये वीडियो देख आपको चौका देगा

बता दें कि 11 दिसंबर 2020 से फाइजर-बायोएनटेक कोविड -19 वैक्सीन को यूरोपीय संघ की अनुमति मिलने के बाद से 16 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है। इसके बाद 10 मई 2021 को 12-15 वर्ष की आयु के लोगों को भी लगाने की अनुमति दी गई है।

Related Topics

Latest News