REWA : सेमरिया मार्ग में हाइवा चालक के साथ मारपीट व लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस समेत दो बाइक बरामद

REWA NEWS : रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत सेमरिया मार्ग (SEMARIYA ROAD) में हाइवा चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए लुटेरे शातिर अपराधी है। इनकी संलिप्पता दो अन्य अपराधों में भी मिली है। अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी के दौरान एक देशी कट्टा 315 बोर व कारतूस समेत दो बाइकें बरामद हुई है।
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय (incharge inspector Avnish Pandey) ने बताया कि बीते दिनों फरियादी हाइवा चालक रामधनी सिंह परिहार पुत्र रमेश 35 वर्ष निवासी डाढ़ थाना सेमरिया ने शिकायत दर्ज कराई। कहा कि रीवा-बनकुंइया मार्ग (Rewa-Bankuia Road) में तीन बदमाशों ने मारपीट कर लूट की है। ऐसे में पुलिस ने अपराध क्रमांक 886/22 आईपीसी की धारा 394, 34 का अपराध दर्ज किया।
साइबर सेल की मदद से पकड़े गए
पुलिस ने चालक से बयान लेकर आसपास जानकारी एकत्र की। साथ ही साइबरसेल (cybercell) की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की है। इसके बाद सत्यम सिंह परिहार पुत्र लवकुश 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, मंटू उर्फ शिवम विश्वकर्मा पुत्र दिनेश 23 वर्ष निवासी भिटवा, सचिन कुशवाहा पुत्र स्व. महेश 26 वर्ष निवासी किटवरिया को पकड़ा है।
यह सामान बरामद
चोरहटा पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से दो वीवो कंपनी के मोबाइल, एक देशी कट्टा 315 बोर, एक कारतूस, दो बाइके बरामद की है। एक बाइक बजाज एवेंजर क्रमांक एमपी 17 एनए 6470 और दूसरी बाइक हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 17 एमवाई 5341 शामिल है। पकड़ में आए तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया है।