REWA : विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान का विरोध : भाजपा के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते फूंका पुतला

REWA NEWS : संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। रीवा शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा में भाजपा के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। एक स्वर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में पाकिस्तानी नेता अपनी हद में रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते युवा
भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गौरव तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान की हम घोर निंदा करते हैं। बिलावल, ओसामा की औलाद के रूप में पल रहे है। जिस देश का मनोविचार ही आतंकवाद है। उस देश से कुछ भी बेहतर उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसी देश विरोधी ताकते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ पूरी दम-खम से कमजोर करने में लगी हुई है। हमारे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से भयभीत होकर ऐसे अनर्गल बयान भारत के विरोधी देते रहते है।
आग में जलता बिलावल भुट्टो का पुतला
भारत की विदेशी नीति में मजबूती और भारतीय हिंदुत्वव की एकजुटता से तमाम विरोधी देश परेशान और बौखलाहट में है।पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता बिजेन्द्र गौतम, डॉ. नितिन चतुर्वेदी, दुर्गा तिवारी, शिवम गौतम, सिद्धार्थ तिवारी, प्रीतम सिंह, उदय तिवारी, नवीन द्विवेदी, संजू विश्वकर्मा, संजीव पाठक, रवि श्रीवास्तव, सत्यम सिंह, आकाश सोहगौरा, अरुणांचल शुक्ला, रोहित मिश्रा, प्रभात मिश्रा, अजय तिवारी, रोशन शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।