REWA TRS कॉलेज की छात्रा रहस्यमय ढंग से हुई लापता, छात्रो में भारी आक्रोश, NSUI ने SP को सौंपा ज्ञापन : नही मिली तो होगा आंदोलन

REWA NEWS : शहर के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय ( trs college rewa ) से BA द्वितीय वर्ष की छात्रा रहस्य मय ढंग से दिनांक 14 दिसंबर को लापता हो गई है .परिजनों की मानें तो लापता छात्र दिनांक 14 दिसंबर को बीए द्वितीय वर्ष ( ba second year) की पढ़ाई करने रायपुर से टीआरएस कॉलेज रीवा आई हुई थी और शाम को वह जब घर नहीं पहुंची तो रायपुर में सन्नाटा छा गया। वही तत्काल ही परिजनों के द्वारा रायपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई इसके बाद भी लापता छात्र का सुराग नहीं चल पाया है।
ALSO READ : रीवा शहर में लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, सुल्तान मिर्जा के खिलाफ 30 अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि बीते 14 दिसंबर को छात्रा टीआरएस कॉलेज (trs college) में पढ़ाई करने रोजाना की तरह आई तो थी मगर शाम तकरीबन 4:30 बजे कॉलेज से घर जाने की बात कह कर चली गई थी लापता छात्र की सहेली ने मीडिया (media) को बताया कि फोन के माध्यम से हमें जानकारी दी गई कि मैं घर जा रही हूं इसके बाद लापता छात्र का फोन बंद हो गया और आगे कोई सम्पर्क नही हो पाया ।
परिजनों के द्वारा बताया गया कि इस घटना की शिकायत रायपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है । मगर पुलिस ने अब तक लापता छात्र को नहीं खोज पाई है जिसका फोन नंबर एक बार बीच में चालू जरूर हुआ था मगर कुछ ही देर बाद लड़की ने फोन करके अपनी बड़ी बहन को बताया कि मुझे पता नहीं मैं कहां हूं टैक्सी स्टैंड लिखा हुआ है उसके बाद से छात्रा से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
वही परिजन इस घटना की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय (sp office) पहुंचे तो एसपी नवनीत भसीन (sp navneet bhasin) के द्वारा तत्काल ही साइबर (cyber cell) की मदद से लड़की के नंबर को ट्रेस (trash) करने एवं पुलिस टीम गठित करके लड़की की खोज में पुलिस को रवाना कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि लड़की को जल्द से जल्द खोज कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
NSUI ने एसपी के पास सौंपा ज्ञापन
रीवा एनएसयूआई छात्र संघ ( nsui student) तत्काल ही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए छात्रों के साथ रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर लापता छात्र का पता लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द छात्रा का पता लगाने की मांग की है एनएसयूआई छात्र संघ के द्वारा बताया गया कि अगर लापता छात्रा का पता पुलिस नहीं लगा पाती है तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।