रीवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 15 स्नेचिंग की करी वारदात,सतना व पन्ना के थे आरोपी

 
image

रीवा शहर की पॉश कॉलोनी और चौक-चौराहों में झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक पन्ना जिले के देवेंद्र नगर का शातिर बदमाश अपने साथ सतना के 5 लुटेरों के साथ मिलकर वारदात करता था। लुटेरे रैकी करते हुए पुलिस पर नजर रखते थे।

ALSO READ : Rewa Kyoti fall घूमने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान : आपके साथ भी घट सकती है यह घटनाएं? फोटोग्राफी करने आए 2 युवकों से लूट

जबकि, दूसरी टीम महिलाओं को अकेला देख झपट्टा मारकर चेन खींच लेती थी। पुलिस ने रविवार की रात तक 6 आरोपियों से 3 तोला सोना और 4 बाइकें जब्त हुई हैं। पुलिस की अन्य टीमें सोना रिकवर करने में लगी है। शातिर बदमाशों ने रीवा शहर के अंदर कुल 15 चेन स्नेचिंग की है।

ALSO READ : REWA में वायरल वीडियो पर बड़ी कार्यवाही : UP से पकड़ाया आरोपी बॉयफ्रेंड; युवती के जबड़े में गंभीर चोट,रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर : TI सस्पेंड

image

रीवा में चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर और सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी।

एसपी ने किया खुलासा
पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार की शाम एसपी नवनीत भसीन ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। कहा कि करीब चार माह के अंदर अलग-अलग रिहायसी इलाकों में चेन स्नेचिंग की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई। वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। साथ ही 1 दिसंबर से अब तक हुई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

ALSO READ : पंप आपरेटर के साथ दबंगों ने की मारपीट, कहा- प्रशासन मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता : वीडियो वायरल

इन कालोनियों में हुई वारदात

इस बीच समान थाना, विश्‍वविद्वालय थाना, सिविल लाइन थाना और अमहिया थाने के विभिन्‍न रिहायसी कॉलोनी में घटनाएं हुई। सबसे ज्यादा बजरंग नगर, इंदिरा नगर, नेहरू नगर, गुलाब नगर, शिल्‍पी उपवन व अनन्‍तपुर क्षेत्र की महिलाएं चैन स्‍नैचिंग की शिकार हुई। पर शातिर आरोपी पकड़ से बाहर थे। क्योंकि सतना व पन्ना जिले के शातिर बदमाश घटना कर लौट जाते थे।

image

ALSO READ : गर्लफ्रेंड ने शादी का प्रपोजल दिया तो बॉयफ्रेंड ने मार-मारकर कर दिया अधमरा, चेहरे पर ताबड़तोड़ लातें मारी : आरोपी  गिरफ्तार

बिना नंबर की बाइक देख पुलिस को हुई शंका

24 दिसंबर की शाम समान नाका के पास एक संदिग्ध बाइक दिखी। जो ​बिना नंबर की थी। उसमे बैछा एक बदमाश पीले रंग की टी शर्ट पहना था।जिसको देख पुलिस का शक यकीन में बदल गया। पीछा किया तो तीनों बदमाश बाइक छोड़कर भाग दिए। एक को पुलिस ने पकड़ लिया। दो भाग गए। जिनको एक घंटे बाद रीवा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया है।

ALSO READ : हत्या से पहले की चिकन पार्टी, जीजा ने रात में साली से कमरे में जाकर की गंदी हरकत, सुबह मिली खौफनाक मौत

3 से 6 हुए बदमाश
पकड़ में आए 3 आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। पहले समान नाके से पुलिस ने राहुल उर्फ करन चौरसिया तो राजकिशोर केवट और अभिषेक मिश्रा को रेलवे स्टेशन से ​गिरफ्तार किया था। जिन्होंने 15 चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल की। फिर एक टीम तीनों को लेकर सतना पहुंची। वहां राम किशोर उर्फ सोनू त्रिपाठी, शौर्या त्रिपाठी उर्फ भोदू और करण यादव उठाया है।

राम किशोर उर्फ सोनू त्रिपाठी सरगना
सामान पुलिस ने बताया कि रामकिशोर उर्फ सोनू त्रिपाठी सतना शहर का शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कोलगवां व सिटी कोतवाली थाने में कई अपराध दर्ज है। वह चोरों की टीम बनाकर रीवा में चेन स्नेचिंग कराने भेजता था। शौर्या त्रिपाठी उर्फ भोदू उसके बुआ का लड़का है। जिसको हाल ही में टीम में शामिल किया था। आरोपियों से कई और बाइकें रिकवर हुई है।

ALSO READ : कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में जारी की एडवाइजरी

ये है आरोपी

राहुल उर्फ करन पुत्र विष्‍णु चौरसिया (22) निवासी शेरगंज कहार मोहल्‍ला जैतवारा सतना, रामकिशोर उर्फ सोनू पुत्र कामता त्रिपाठी (25) निवासी पुरवा देवेन्‍द्रनगर पन्‍ना हाल टिकुरिया टोला कोलगवां सतना का रहने वाला है। इसी तरह अभिषेक पुत्र रजनीश मिश्रा (18) निवासी विजयपुर धारकुंडी हाल गली नं 7 सिविल लाइन सतना, राजकिशोर केवट उर्फ राहुल पुत्र रामसुजान केवट (18) निवासी खमरिया जैतवारा सतना, शौर्या उर्फ भोदू पुत्र राजेन्‍द्र प्रसाद त्रिपाठी (19) निवासी भटवा जसो हाल उमरी मोड सिविल लाइन सतना और करण पुत्र भुल्‍ली यादव (28) निवासी हाटी कूची सिविल लाइन सतना को पुलिस ने पकड़ा है।

ALSO  READ :  रीवा में बड़ा हादसा : शुक्ला बंधु ट्रैवल्स बस और बच्चों से भरी पिकअप की जोरदार टक्कर, 1 बच्ची की मौत, 20 घायल,4 की हालत गंभीर

 इन थानों में प्रकरण दर्ज
रीवा शहर के समान थाने में कुल 8, विश्वविद्यालय थाने में कुल 5, अमहिया थाने में कुल 1, सिविल लाइन थाने में कुल 1 प्रकरण दर्ज है। 6 बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्‍त मोटर साइकिल सीबी साइन, पैसन प्रो, स्‍प्‍लेंडर प्‍लस और एसपी साइन बरामद की है। चर्चा है कि 25 दिसंबर को तीन अन्य चोरी की बाइके सतना शहर से रिकवर हुई है।

Related Topics

Latest News