CM Shivraj Road Show Update : लाड़ली बहनों के खातों में तीसरी किस्त के 1-1 हजार रुपए डालें,बोले- 27 अगस्त को आपका भाई फिर कुछ उपहार देगा

 
dgf

CM Shivraj Rewa Road Show Update :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई फिर आपको कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा। इस दिन आपसे टेलिविजन के जरिए जुड़ूंगा। मुझे जरूर सुनना'। सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए तीसरी किस्त के 1-1 हजार रुपए जारी किए। 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं के अकाउंट में 1209.59 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

ffhb

मुख्यमंत्री ने कहा, 'लाड़ली बहना योजना के 1 हजार रुपए शिवराज और सरकार का बहनों के लिए समर्पण का परिणाम है।' मुख्यमंत्री ने समारोह से 1.81 लाख बैगा, भारिया, सहरिया जनजातीय महिलाओं को पोषण आहार के लिए उनके बैंक खातों में 18.16 करोड़ रुपए भी जारी किए। इससे पहले CM ने शहर में कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक डेढ़ किलोमीटर तक जन दर्शन रोड शो किया। यह रोड शो 2 घंटे तक चला। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

रीवा जिले के लिए 67.62 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास और 85.697 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण हुआ। CM ने कहा, 'कांग्रेस की सरकारों में विंध्य को न्याय नहीं मिला। हमारी सरकार ने यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी।'

cbvb

मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद बहनें चुनाव लड़ने लगीं

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था, तब बहनों को चुनाव लड़ने ही नहीं देते थे। स्थानीय निकाय चुनाव में हमने आधी सीटों पर बहनों के चुनाव लड़ने का कानून बनाया। पहले पुलिस में बेटियां भी नहीं होती थीं। मैंने तय किया कि 30% भर्ती पुलिस में बेटियों की करूंगा। बेटियों के हाथ में डंडे आएंगे तो गुंडों को ठीक कर दिखा देंगी। हमने कानून बनाया कि मकान, दुकान, खेत कोई बहन-बेटी के नाम पर खरीदेगा तो रजिस्ट्री का पैसा बहुत कम लगेगा।

बहन को 10 हजार रु. महीना मिले, यही लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी मेरी सवा करोड़ बहनें हैं। ये और बढ़ रही हैं। 21 से 23 की उम्र की बहनों को भी जोड़ रहे हैं। कांग्रेस के कहने पर जिन्होंने फार्म नहीं भरे और जो रह गईं, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। सवा करोड़ बहनों के लिए सालभर का खर्च 15 हजार करोड़ रुपए आएगा। लेकिन, यहां सीमित नहीं रहेंगे। पैसों का इंतजाम हो रहा है। जैसे ही इंतजाम होगा, 1 हजार से बढ़ाकर 1250, फिर 1500 और इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीने तक ले जाएंगे। मेरा लक्ष्य हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपए महीना करने की है।

रीवा में ये विकास कार्य होंगे

10.94 करोड़ रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहट में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। 4.26 करोड़ रुपए से शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर डिग्री कॉलेज में 6 व्याख्यान कक्ष निर्माण का शिलान्यास। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 35.45 करोड़ रुपए की लागत से बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगा।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज का भारी काफिले के साथ जनदर्शन रोड शो शुरू, SAF मैदान पर राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन

यह भी पढ़ें : रीवा पहुँचे CM शिवराज, 1.25 करोड़ बहनों के खाते में जारी करेंगे राशि, समाज के विभिन्न वर्गों तथा आमजनों से करेंगे संवाद

यह भी पढ़ें : आज रीवा में CM शिवराज, ऑफिस वर्क वालों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, इन रूटों से होकर गुज़रे नहीं फसेंगे जाम में

यह भी पढ़ें : रीवा शहर से 10 अगस्त को तीसरी किस्त लाड़ली बहनों के खाते में डालेंगे तीसरी किस्त

यह भी पढ़ें : कल रीवा आ रहे CM शिवराज, कालेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक करेंगे रोड शो, लाडली बहनों को जारी करेंगे तीसरी किश्त

Related Topics

Latest News