REWA : तमरा गांव का मामला, 70 हजार रुपए की 12 पेटी अवैध शराब जब्त, शराब ठेकेदार और सेल्समैन फरार

REWA NEWS : रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत तमरा गांव से 70 हजार रुपए की 12 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। इस मामले में शराब ठेकेदार और सेल्समैन फरार है। बताया गया कि शहर से देहात नशे की अवैध खेप पहुंचाई गी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। जानकारी के बाद पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने गोमती से अवैध शराब बरामद कर ली है।
दावा है कि शराब ठेकेदार अपने दुकान के सेल्समैन की मदद से शराब भेजी थी। पर पुलिस ने सीधी जिले के चुरहट बॉर्डर से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। फिलहाल गोविंदगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 209/23 आईपीसी धारा 34(2) एवं आबकारी अधिनियम की धारा 109 दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई को धीरेंद्र सिंह पटेल पुत्र वंशपति पटेल 25 वर्ष निवासी गोरा थाना अमरपाटन जिला सतना को गिरफ्तार किया है। वह गोमती की आड़ में शराब बेच रहा था। तस्कर निपनिया शराब दुकान से चुरहट थाने की सरहद से लगे तमरा में खेप भेजी थी। गोमती से आरोपी धीरेंद्र सिंह पटेल को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई है।
उसके कब्जे से 12 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। बदामद शराब की कीमती 70,000 रुपए है। पूछताछ में पता चला है कि तस्कर अपने जीजा प्रभुनाथ पटेल के साथ मिलकर शराब बेंचता था। वह निपनिया शराब दुकान के सेल्समैन और मालिक जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह से मिलकर अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने सेल्समैन और ठेकेदार को भी आरोपी बनाया है। पर दोनों अभी फरार है।
