REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....

 
REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....


रीवा. भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए रीवा के लाल शहीद दीपक का शव उनके गृहग्राम फरेंदा पहुंच चुका है, जैसे ही सेना के जवान शहीद दीपक का शव लेकर गृहग्राम पहुंचे पूरा माहौल शोकाकुल हो गया और गांव में मौजूद सभी लोग शोक में डूब गए।

LIVE UPDATE REWA NEWS 2.08 PM
भारत चीन बॉर्डर पर शहीद होने वाले रीवा के लाल दीपक का पार्थिव शरीर रीवा पहुंचा, जगह जगह फूल बरसाकर लोग दे रहे शहीद को अंतिम विदाई।

ये भी पढ़े : शहीद दीपक का पार्थिव शरीर पहुँचा REWA : जगह-जगह स्वागत में उमडा जन सैलाब 

2.15 PM
शहीद के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिजन के निकले आंसू, फफक फफक कर रो पड़ा पूरा परिवार

1.49 PM
सेना के अधिकारी शहीद दीपक के घर पहुंचे, परिजन से मुलाकात कर रहे सेना के अधिकारी, शहीद दीपक के पिता गजराज सिंह से सेना के अधिकारियों ने की बात

1.40 PM
सीएम शिवराज सिंह चौहान स्टेट हैंगर पहुंचे, स्टेट प्लेन से रीवा हुए रवाना। शहीद दीपक के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री मीणा सिंह , विधायक राजेन्द्र शुक्ल, दिव्यराज सिंह हुए रीवा रवाना ।

गर्व कर रहा है पूरा गांव
इससे पहले शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के पहुंचने से पहले गांव में देशभक्ति की अलग ही तस्वीर दिख रहा है। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है लेकिन दीपक की शहादत पर गर्व कर रहा है। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है और पूरे गांव में भारत माता की जय और शहीद दीपक अमर रहे के नारे गूंज रहे हैं।

REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....


शहीद दीपक के स्वागत की तैयारी
शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के इंतजार में पूरा गांव रास्ते पर निगाह टिकाए बैठा है हर किसी को इंतजार है शहीद दीपक के इंतजार में सैकड़ों लोग सड़क के किनारे खड़े हुए हैं। शहीद दीपक अमर रहे के नाम से जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। देशभक्ति गीतों और शहीद दीपक अमर रहे की गूंज उठ रही है।

REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....


बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी कर रहे इंतजार
शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हर वर्ग के लोग उनके घर पहुंचे हैं। मनगवां से लेकर शहीद दीपक के गांव फरेंदा तक जगह जगह स्टॉल लगे हुए हैं, शहीद दीपक की तस्वीर लगी हुई है और हाथों में तिरंगा लिए बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शहीद की पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : 15-16 JUNE की रात हुई हिंसक झड़प में MP के रीवा जिले के शहीद सपूत को CM शिवराज ने ऐसे दी श्रद्धांजलि'

हर तरफ एक ही गूंज
मैं जला हुआ मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं तो शहीद हूं। ये लाइन सभी की जुबान पर है और हर कोई बड़ी शान से दीपक की शहादत पर इन्हें दोहरा रहा है। भारत माता की जय के नारे भी गूंज रहे हैं।

REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....


अंतिम दर्शन के लिए करते रहे इंतजार
भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गालवन घाटी में चीन सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए दीपक के शव को लेह में रखा गया था और फिर वहां से दिल्ली और प्रयागराज होते हुए उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है।

REWA LIVE : शहीद दीपक की शान से विदाई : अंतिम सलामी देने उमड़ पड़ा जन सैलाब.....



Related Topics

Latest News