MP : शिव का राज कायम/ हार पर कांग्रेस का महामंथन, पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक, जिला अध्यक्षों पर कार्यवाही संभव

 

                                      MP : शिव का राज कायम/ हार पर कांग्रेस का महामंथन, पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक, जिला अध्यक्षों पर कार्यवाही संभव

भोपाल । मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें ये साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का राज कायम रहेगा। 

विंध्य क्षेत्र की एक मात्र सीट अनुपपुर से बिसाहुलाल जीते : विधायक राजेंद्र शुक्ल को सौंपा था जिम्मा

इसके साथ ही सत्ता में वापसी की कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की है,लेकिन एक बार फिर प्रशासन की भूमिका और कज्ग् सवाल भी खड़े किए है।

बीजेपी की हैप्पी दिवाली / शामिल हुए ज्यादतर मंत्रियों ने दर्ज की बड़ी जीत, कांग्रेस का बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ मुद्दा हुआ फुस्स

कांग्रेस की बड़ी हार के बाद आज पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर हार को लेकर महामंथन होगा।

कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी को मतदाताओं ने भेजा वनवास / फिर नंबर वन बनकर उभरे शिवराज : फिर भाजपा पर जताया भरोसा

इस बैठक में दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों के प्रभारी मौजूद रहेंगे। महामंथन में हारे उम्मीदवार भी शामिल होंगे । बैठक में जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है ।

उपचुनाव : मंत्रियों के शानदार प्रदर्शन ने बचाई सिंधिया की साख

हार वाली सीटों पर जिला अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News