DUPLICATE मैगी मसाले,सिगरेट, कॉफी- शेंपू, अन्य ब्रांडेड कंपनियों के सामान बेचने वाला कारोबारी गिरफ्तार | MP NEWS

 

DUPLICATE मैगी मसाले,सिगरेट, कॉफी- शेंपू, अन्य ब्रांडेड कंपनियों के  सामान बेचने वाला कारोबारी गिरफ्तार | MP NEWS

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कारोबारी नौशाद उर्फ अब्दुल इकबाल को कॉफी, मैगी मसाला, चिकन मसाला, सिगरेट सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने आल आउट, शेंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट रिफिल तक डुप्लीकेट बेचना स्वीकारा है। आरोपित गुजरात के कारोबारियों से सस्ते दाम पर नकली सामान खरीदकर खेरची और थोक दुकानदारों को सप्लाई करता था। उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, मिलावटखोरी और कापी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : MALWA EXPRESS ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू अब आसानी से मिलेगी कन्फर्म सीट

एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, कार्रवाई मिलावटी खाद्य वस्तु बेचने की सूचना पर की गई थी। नौशाद की पंढरीनाथ क्षेत्र में एमएल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। वह नेस्ले, मैगी एवरेस्ट, गोदरेज, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एमसी जानसन, गोदरेज डेटाल जैसी ब्रांडेड कंपनियों से अनुबंध बताता था।

इंदौर से सात ट्रेनों का जल्द शुरू होने जा रहा संचालन : इन ट्रेनों को चलने की मिली अनुमति

आरोपित सूरत (गुजरात) से इन कंपनियों के डुप्लीकेट सामान खरीदकर शहर व ग्रामीण इलाके में सप्लाई करता था। उक्त सामान की पैकिंग, चिन्ह, स्टीकर हूबहू असली जैसे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमती माल जब्त कर गोदाम सील कर दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वाशिंग पावडर, शैंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट, आल आउट, रैकेट वेंचर कंपनी के उत्पादन मार्टिन क्वाइल, डेटाल साबुन तक डुप्लीकेट बेचता था।

कैफे में काफी पी रही बहनों पर टिप्पणी की, भाई ने टोका तो पीटा : फिर

ऑन लाइन हथियार खरीदे, पुलिस ने पकड़े

खजराना थाना पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से चाकू खरीदने वाले युवकों को पकड़ा है। पुलिस कंपनी की भूमिका भी जांच रही है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन हथियार बिकने की सूचना पर पुलिस ने ही मुखबिर तैयार किए थे। जैसे ही डिलीवरी बॉय हथियार (चाकू) लेकर आए पुलिस ने पकड़ लिए। पूछताछ के बाद उन लोगों को भी हिरासत में ले लिया जो ऑनलाइन चाकू व खुखरी खरीदते थे। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक आरोपित चेकिंग के दौरान पकड़े हैं।

Related Topics

Latest News