REWA : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का हुआ रीवा आगमन, दर्शन करने उमड़े भक्त

 
REWA : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का हुआ रीवा आगमन, दर्शन करने उमड़े भक्त

रीवा । प्रयागराज में चल रहे माघ मेले से चलकर ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज रीवा पहुंचे। प्रयागराज से रीवा तक की यात्रा के दौरान उनका चाकघाट, कटरा, सोहागी, मनगवा, रायपुर कर्चुलियान, रतहरा, शिव शक्ति ढाबा, इटौरा, शिवालय, शार्कइन सेमरिया बाईपास समेत तमाम जगह पर भव्य स्वागत और अभिनंदन हुआ।

REWA : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का हुआ रीवा आगमन, दर्शन करने उमड़े भक्त

रीवा में सुमन वाटिका में पूज्य शंकराचार्य जी के पहुंचते ही पूर्व विधायक नीलम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्र और उनके पुत्र अधिवक्ता विभूति नयन मिश्र ने विधि-विधान से उनका पूजन-अर्चन कर रीवा शहर में पधारने का आभार प्रकट किया। शंकराचार्य महाराज जी के साथ पधारे पूज्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी एवं सुबुद्धानंद जी का श्रीमती नीलम मिश्रा ने दीप एवं पुष्प अर्पित करके विशेष स्वागत एवं पूजन किया। 

इस तरह आने वाले दिनों में रीवा एवं आस-पास के लोग पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन, पूजन एवं आशीर्वचन के साथ ही साथ शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि शिष्य परम पूज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती एवं श्री ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी महाराज के दर्शन एवं प्रवचन का भी सौभाग्य भी प्राप्त होगा। पूरी तरह से धर्म और अध्यात्म को समर्पित इस भव्य कार्यक्रम में रीवा के लोगों को प्रतिदिन भक्ति की बहने वाली सरिता में गोते लगाने का अवसर भी प्राप्त होगा। 

REWA : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का हुआ रीवा आगमन, दर्शन करने उमड़े भक्त

शंकराचार्य जी का रीवा में कुल तीन दिनों तक प्रवास रहेगा। इस बीच स्फटिक से बनी मां त्रिपुर सुंदरी की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिश्ठा के साथ कई धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन सुमन वाटिका में होंगे। सायंकाल को ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के सम्मान मंा काशी के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्ण कमार तिवारी एवं अन्य कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्र्रस्तुति दी।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के दर्शन के लिए देर रात तक लोग रीवा रेलवे स्टेशन स्थित सुमन वाटिका में जुटे रहे। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के स्वागत के लिए श्रीधर दुबे, अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन, मदन मोहन गुप्ता, संपादक दैनिक जागरण, आशुतोष मोहन गुप्ता, सुब्रत मणि त्रिपाठी, मान सिंह कचूर, योगेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सोहगौरा, लालजी माड़ौ, गीता माझी, के.के. गुप्ता, भागीरथी शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, विष्णु नारायण द्विवेद्वी, कमलेश द्विवेद्वी, ब्रजेंद्र प्रसाद द्विवेद्वी , विमल दुबे, नागेंद्र तिवारी, अशोक शुक्ला, राजभान द्विवेद्वी, संपादक ऋषिकेश त्रिपाठी, मानव पंथ एवं शेषमणि समेत हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

आगामी कार्यक्रम

13 फरवरी : शोभा यात्रा दोपहर 01ः30 बजे सुमन वाटिका से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन मोड़, ढेकहा चैराहा, जय स्तंभ चैक, मार्तंड स्कूल, गायत्री मंदिर कोर्ट होते हुए कोठी कंपाउंड मंदिर, शिल्पी प्लाजा काली चैराहा, सिरमौर चैराहा से दैनिक जागरण स्थित महामृत्युंजय मंदिर से वापस सुमन वाटिका पहुंचेगी। – सायंकाल जबलपुर से आये रंगकर्मियों द्वारा आदि शंकराचार्य जी पर आधारित नाट्यमंचन का आयोजन किया जायेगा।- ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वचन

14 फरवरी : त्रिपुर सुंदरी देवी के स्फटिक मणि से निर्मित श्रीविग्रह की वास्तु प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन- देवी की प्रतिमा की वास्तु प्रतिष्ठा के पश्चात् भंडारे का आयोजन- परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के ज्योतिष पीठ पर आसीन होने के पचास वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वर्ण ज्योति महोत्सव का भव्य कार्यक्रम- सायंकाल वृंदावन से पधारे हेमंत ब्रजवासी द्वारा विशेष भजन संध्या का विशेष कार्यक्रम.


रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा

खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप












लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News