REWA : नहीं थम रहे बस हादसे : हनुमना से नागपुर जा रही बस पलटी, 40 से अधिक यात्रियों के घायल : दो की मौत

 

REWA : नहीं थम रहे बस हादसे : हनुमना से नागपुर जा रही बस पलटी, 40 से अधिक यात्रियों के घायल : दो की मौत

सतना। विंध्य क्षेत्र में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीधी में बस हादसा हुए अभी महीना भी नहीं बिता था कि सतना के अमदरा के पास रैगवा में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस क्रमांक एमपी 19 पी 6090 रीवा के हनुमना से नागपुर जा रही थी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस में 50 यात्रियों के होने की जानकारी आ रही है। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर बस जैसे ही रैगवा के पास पहुंची, एक बाइक सामने आ गई। बस ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो बस उसके काबू से बाहर हो कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर चलती बस से कूद गया था।

ALSO READ MORE : असिस्टेंट मैनेजर युवती का निर्वस्त्र हालत में झाड़ियों में मिला शव : दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बस पलटते ही मची चीख पुकार

जैसे ही बस पलटी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कई यात्री बस से बाहर निकल दूर खेत में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को अमदरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि यह बस सतना के सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मी बाधवानी के नाम रजिस्टर्ड है। बस का परमिट रीवा फतेहपुर से चंद्रपुर का है। ALSO READ MORE : रीवा जिले के दुआरी ग्राम का सरपंच 50 हजार रुपए की घूंस लेते हुए गिरफ्तार

अस्पताल पहुंचे एसडीएम

बस हादसे की जानकारी लगते ही आधी रात में एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल घायलों की जानकारी लेने मैहर के सिविल अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस इस हादसे की जांच करने में जुट गई है। इस हादसे में रात को ही बस में सवार उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी निवासी यात्री छोटेलाल पंचम की मौत हो गई है, जबकि मैहर में एक यात्री की मौत की खबर आ रही है। ALSO READ MORE : डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश मोनू सिंह PTS समेत अन्य आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.comपर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News