REWA : हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल तो 12वीं की एक मई से

 

REWA : हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल तो 12वीं की एक मई से

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 30 अप्रैल से आरंभ हो रही हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जा रही है।

नागपुर के तर्ज के आधार पर रीवा में भी बनेगा मेडिकल हब : पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल

परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थित पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है।

रीवा में लागू हुई धारा 144 , अगर ये काम किया तो होगी सख्त कार्यवाही

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र शुक्रवार 30 अप्रैल विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार एक मई को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय तथा सोमवार 3 मई को सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र होगा।

दिनदहाड़े राह चलती महिला से ध्रुव कोचिंग संस्थान के संचालक ने की छेड़छाड़ : आरोपी युवक गिरफ्तार

मंगलवार 4 मई को विशिष्ट तथा सामान्य भाषा उर्दू एवं बुधवार 5 मई को दूसरी और तीसरी भाषा सामान्य संस्कृत का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 6 मई को तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी तथा केवल मूक बधिर छात्रों के लिये पेंटिंग एवं दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिये संगीत का पेपर होगा। शनिवार 8 मई को विज्ञान विषय तथा मंगलवार 11 मई को द्वितीय भाषा अंग्रेजी एवं सामान्य अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। अंतिम प्रश्नपत्र 19 मई को गणित विषय का होगा।

पटवारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा को 4 साल की कैद , मऊगंज के डगडऊआ में 2017 में घूंस लेते पकड़ा गया था

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं एक मई से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा एक मई से 21 मई तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक होंगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के निवास पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की सौजन्य भेंट

जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बताया कि कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र शनिवार एक मई को विशिष्ट भाषा हिन्दी तथा सामान्य हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का होगा। सोमवार 3 मई को विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय भाषा संस्कृत (व्होकेशनल छात्रों सहित) तथा मंगलवार 4 मई को फिजिक्स, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास तथा द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। बुधवार 5 मई को विशिष्ट भाषा उर्दू तथा द्वितीय भाषा सामान्य उर्दू व्होकेशनल छात्रों सहित की परीक्षा होगी। गुरूवार 6 मई को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी तथा द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 8 मई को शारीरिक शिक्षा, नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा।

पुलिस को अपराधियों ने किया चैलेंज, अनंतपुर जनता कालेज के पास दो गुटों के बीच चली गोली

निर्धारित समय सारणी के अनुसार सोमवार 10 मई को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, बुककीपिंग एवं एकाउंटेंसी और तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। मंगलवार 11 मई को बायोटेक्नालॉजी तथा भारतीय संगीत एवं बुधवार 12 मई को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानविकी, होम साइंस, एन्वायरमेंटल एजुकेशन एवं रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स तथा ड्राइंग एवं डिजाइनिंग के प्रश्नपत्र होंगे। बुधवार 13 मई को रसायन शास्त्र, इतिहास व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट ऑफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स, यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान की परीक्षा होगी। सोमवार 17 मई को मैथमेटिक्स तथा मंगलवार 18 मई को राजनीति शास्त्र का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 20 मई को बायोलॉजी एवं शुक्रवार 21 मई को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस का प्रश्नपत्र होगा।

Related Topics

Latest News