REWA : IG, कलेक्टर, SP तथा आयुक्त नगर निगम ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

 

REWA : IG, कलेक्टर, SP तथा आयुक्त नगर निगम ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

रीवा जिले में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। इसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों तथा 45 साल से अधिक आयु के गंभीर रोग से पीडि़तों को जिले के 18 केन्द्रों में टीक लगाये जा रहे हैं। इनके साथ-साथ प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी दूसरी डोज के टीके लगाये जा रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के तीसरे तल में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसमें पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने कोरोना टीका की दूसरी डोज लगवाई। संयुक्त कलेक्टर एके झा तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला त्रिपाठी ने भी दूसरी डोज का टीका लगवाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके अग्निहोत्री तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। ALSO READ MORE : पुलिस महानिरीक्षक की 88 वर्षीय माताजी ने निर्भय होकर लगवाया टीका

कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के बाद आईजी श्री जोगा ने कहा कि आज कोरोना की दूसरी डोज लगवाकर हम सब कोरोना से सुरक्षित हो गये हैं। यह टीका पूरी तरह से कारगर और सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। जिले के 60 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति पहला टीका एवं सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स दूसरा टीका अवश्य लगवायें। टीके की दोनों डोज लगने के बाद ही पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी। ALSO READ MORE : हुनर हाट में आकर्षण का केन्द्र रहे दिव्यांगों द्वारा बनाये गये उत्पाद

टीका लगवाने के बाद कलेक्टर ने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगवायें। मैं जिले के आमजन विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अपने घर-परिवार के 60 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों तथा 45 साल से अधिक आयु के गंभीर रोगों से पीडि़तों को कोरोना के टीके अवश्य लगवायें। अपने बुजुर्गों को कोरोना के कहर से बचाने के लिये उनका टीकाकरण कराया जाना अनिवार्य है। जो लोग कोरोना सुरक्षा के उपायों की अनदेखी कर रहे हैं उनके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। ALSO READ MORE : नहीं थम रहे बस हादसे : हनुमना से नागपुर जा रही बस पलटी, 40 से अधिक यात्रियों के घायल : दो की मौत

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने टीका लगवाने के बाद कहा कि आज आईजी साहब की 88 वर्षीय माताजी को कोरोना का टीका लगाया गया है। हर व्यक्ति अपने परिवार के बुजुर्गों को निर्भय होकर टीका लगवाये। पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, होमगार्ड तथा जेल विभाग के जिन व्यक्तियों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है वे सब दूसरी डोज अवश्य लगवायें। टीका लगवाने के बाद आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने सभी सफाईकर्मियों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों से दूसरे चरण का टीका लगाने की अपील की। ALSO READ MORE : नईगढ़ी के दो दर्जन गांवो में व्याप्त हैं पेयजल संकट : अधिक गांवों में इन दिनों पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची

Related Topics

Latest News