MP : आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी को आसंदी पर बैठाया, तो मीनाक्षी वर्मा बनी मप्र की गृह मंत्री

 

    MP : आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी को आसंदी पर बैठाया, तो मीनाक्षी वर्मा बनी मप्र की गृह मंत्री

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्यवाही के संचालन के लिए कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी को आसंदी पर बैठाया। उधर विधानसभा में सहायक संचालक करमजीत छिनना ने चीफ मार्शल का कार्य संभाला। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यालय में तैनात मीनाक्षी वर्मा को मानद गृहमंत्री बनाया। गृहमंत्री ने कहा कि यह नवाचार महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल है। ALSO READ MORE : अनुकंपा नियुक्ति वालों के लिए ये जरुरी खबर, सरकार बदलने जा रही ये सारे नियम

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर निवास पर स्थित कार्यालय पर होने वाली जनसुनवाई आरक्षक मीनाक्षी वर्मा ने की, उन्होंने गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठकर न सिर्फ नागरिकों की समस्याएं सुनीं बल्कि उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। ALSO READ MORE :  इंदौर और भोपाल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू , कोरोना संक्रमण के मिले 467 नए केस

यह भारत ही है जहां नारी को पूजा जाता है। इसलिए हम भारत को माता कहते हैं, हमें ताकत चाहिए तो दुर्गा जी के पास जाएं, विद्या चाहिए तो सरस्वती जी के पास जाएं, धन चाहिए तो लक्ष्मी जी के पास जाते हैं। नारी का सम्मान जहां है, सस्कृति का उत्थान वहां है। और इसलिए आज मातृ शक्ति के रूप में मैंने अपने दिन की शुरुआत बिटिया मीनाक्षी को यह स्थान देकर यह बताने की कोशिश की है कि आप अपार शक्ति की भंडार हैं। आप अबला नहीं सबला हैं, इसलिए आगे आओ और हम सब मिलकर समाज के उत्थान का काम करें। ALSO READ MORE : यात्रियों के लिए खुशखबरी : रेलवे ने बदली टिकट की कीमतें, अब 50 नहीं, 30 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

Related Topics

Latest News