REWA : कोष्टा हत्याकांड का खुलासा / पति के जेल जाते ही पत्नी को हुआ आदतन अपराधी से प्यार, मासूम बच्ची की हत्या को छिपाने लिखाया गलत पता

 

REWA : कोष्टा हत्याकांड का खुलासा / पति के जेल जाते ही पत्नी को हुआ आदतन अपराधी से प्यार, मासूम बच्ची की हत्या को छिपाने लिखाया गलत पता

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा. जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत कोष्टा में हुए मासूम बेटी की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया गया है। यहां हत्या के आरोप में माँ सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया है कि अंजू मिश्रा 24 वर्ष अपने पति राहुल मिश्रा के जेल जाने के बाद बेलवा निवासी दीपक सिंह ठाकुर 20 वर्ष से प्रेम प्रसंग करने लगी। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहना चाहते थे, लेकिन अंजू की दोनों बेटियां रास्ते में रूकावट बन रहीं थी। जिनको प्रेमी साथ में नहीं रखना चाहता था। ऐसे में अंजू ने अपने प्रेमी के साथ दोनों बेटियों के हत्या की योजना बनाई।

शिक्षक ने पिता पुत्र के ऊपर टांगे व सब्बर से किया हमला : गंभीर हालत में संजय गांधी भर्ती

ये है पूरा मामला

रामपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि कोष्टा गांव निवासी करूणा पाण्डेय की लड़की अंजू पाण्डेय का विवाह 6 वर्ष पूर्व भलुहा निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुआ था। जिसकी दो लड़किया तनू मिश्रा उर्फ साइना 5 वर्ष एवं तनवी मिश्रा 4 वर्ष की थी। अंजू मिश्रा का पति राहुल मिश्रा हत्या के केस में जेल जाने के बाद अंजू मिश्रा 24 वर्ष अपने मायके कोष्टा चली गई। जहां वह अपने मां और भाई के साथ रहने लगी। कुछ दिनों बाद पूरा परिवार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया। नतीजन अंजू मिश्रा, अंजू की मां करूणा पाण्डेय और भाई सूरज उर्फ सुभाष पाण्डेय एनडीपीएस एक्ट के तहत केन्द्रीय जेल रीवा में बंद हो गए। यहां अंजू को सिर्फ बेटियों की परवरिस की दलील पर कोर्ट ने जमानत दे दी। ऐसे में वह कोष्टा गांव में आकर पुन: रहने लगी।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला और रीवा कलेक्टर की सक्रियता से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नया आक्सीजन प्लांट शुरू

आदतन अपराधी से बन गए अवैध संबंध

पुलिस का कहना है कि जब से अंजू जेल से लौटी तो उसका बेलवा पैकान निवासी दीपक सिंह स्वर्गीय ददन सिंह 20 वर्ष से अवैध संबंध बन गए। जिससे अक्सर दीपक सिंह का कोष्टा आना जाना लगा रहता था। यहां दोनों पति और पत्नी के रूप मेंं रहना चाहते थे, लेकिन दोनों बेटिया रास्ते में रूकावट बन रहीं थी। क्योंकि दोनों अपने प्यार के बीच बेटियों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में एक राय होकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या की नियत से दोनों ने बांस के डंडे से निर्ममता पूर्वक मारपीट कर गंभीर चोंटे पहुंचाई। वहीं आरोपी दीपक सिंह ने तनवी को दीवाल से पटक दिया। जिससे तनवी ज्यादा सीरियस हो गई। आनन फानन में इलाज के लिए 25 अप्रैल को एसजीएमएच रीवा में गलत नाम पते से भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोंट के कारण तनवी की 26 अप्रैल को अस्पताल में मौत हो गई।

एक कॉल कर पता करें रीवा शहर में सरकारी और प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का प्रकरण

मृत्यू की सूचना थाना रायपुर कर्चुलियान में प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। इस दौरान आहत लड़की तनू उर्फ साइना एवं शुभम पाण्डेय द्वारा बताए अनुसार आरोपी अंजू मिश्रा पति राहुल मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी भलुहा हाल कोष्टा एवं दीपक सिंह पिता ददन सिंह 20 वर्ष निवासी बेलवा पैकान पर धारा 302, 307, 201, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 27 अप्रैल को दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा आदि बरामद किया है। दोनों आरोपियों को 28 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

क्राइस्ट मैनेजमेंट बैठक में निर्णय : अब कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ाकर हुई 7 मई : शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

प्रेमी पर 11 अपराध दर्ज

पुलिस ने बताया कि अंजू के प्रेमी दीपक ठाकुर पर मारपीट, चोरी, अवैध वसूली के कुल 11 अपराध पंजीबद्ध हैं। वह रीवा जिले के कई थानों का निगरानी सुदा बदमाश है। वहीं अंजू मिश्रा पूर्व में भी अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है। जो जमानत पर है। अंजू मिश्रा के विरूद्ध हत्या एवं एनडीपीएस एक्ट के कुल दो अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान समय में अंजू की माँ और भाई भी जेल में बंद हैं।

कोष्टा हत्याकांड से सम्बंधित खबर 

दिल दहला देने वाला मामला : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपनी मासूम बेटियों की जमकर पिटाई : 4 साल की बच्ची ने अस्पताल में तोडा दम , मां और प्रेमी गिरफ्तार


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News