REWA : शिक्षक ने पिता पुत्र के ऊपर टांगे व सब्बर से किया हमला : गंभीर हालत में संजय गांधी भर्ती

 

REWA : शिक्षक ने पिता पुत्र के ऊपर टांगे व सब्बर से किया हमला : गंभीर हालत में संजय गांधी भर्ती

रीवा। रीवा जिले के ग्राम अमिलिहा पंचायत जरहा में शासकीय शिक्षक खून का प्यासा हो गया है जो अपनी प्यास बुझाने के लिए किस हद तक गिर गया जिसकी कोई कल्पना नहीं की होगी दूसरों के जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा करना एवं आए दिन किसी न किसी के साथ गाली गुप्ता मारपीट करना इन आरोपियों का पेशा बन चुका है जो शिक्षक की आड़ में आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं अगर बात करें पुलिस प्रशासन की इन आरोपियों का  पुलिस भी बखूबी साथ निभा रही है। 

एक कॉल कर पता करें रीवा शहर में सरकारी और प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं

क्योंकि जिस तरह के चोट घायलों के शरीर पर आई जिनकी  हालत गंभीर है जिनके ऊपर टांगे से हमला किया गया और फिर दो दो व्यक्तियों के द्वारा घायल युवक के शरीर के ऊपर चढ़कर पीठ में फंसे हुए टांगे को निकाला गया है ऐसे मामले में तो सीधे पुलिस को 307 का मुकदमा कायम करना चाहिए पर गुढ़ पुलिस ने अपरोपियो का साथ देते हुए महज नॉर्मल सी धारा में एफ आई आर दर्ज की है। 

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला और रीवा कलेक्टर की सक्रियता से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नया आक्सीजन प्लांट शुरू

स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि उस समय थाने में थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौजूद नहीं थे जिसका फायदा उठाते हुए थाने के पुलिसकर्मियों ने लेनदेन करके मामले को सेटलमेंट करने का प्रयास किया और 294,323,506,34 नॉर्मल सी धारा में एफआइआर दर्ज की है गुढ़ थाना क्षेत्र के अमिलिहा निवासी जो हत्या के प्रयास में आरोपी राम सुशील गौतम तथा उनके पुत्र जो पेशे से शासकीय स्कूल में शिक्षक बताये गये है  इन लोगो के द्वारा जान से मार देने की नीयत से हमला किया गया है । 

क्राइस्ट मैनेजमेंट बैठक में निर्णय : अब कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ाकर हुई 7 मई : शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

पीड़ित राजकुमार मिश्रा के ऊपर और उनके दोनों पुत्र के ऊपर बीती दिनाँक 28 तारीख़ की सुबह लगभग 8 बजे  हमला किया गया है घायलो ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर यह हमला राजकुमार के परिवार के ऊपर  किया गया जिसमें राजकुमार व उनके दोनों पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए है सभी को बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां तीनों का इलाज जारी है जिसमे पुत्र की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है, आरोपियो के द्वारा जान से मार देंने कि नियत से टांगे व सब्बर से गले के नीचे पीठ में टांगा मार दिया गया जिससे युवक वही घटना स्थल पर ही गिर गया और विहोश हो गया था और पिता के ऊपर सब्बर से हमला किया गया है जिसमे पिता का हाथ फैक्चर हुआ है. 

दिल दहला देने वाला मामला : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपनी मासूम बेटियों की जमकर पिटाई : 4 साल की बच्ची ने अस्पताल में तोडा दम , मां और प्रेमी गिरफ्तार

घायल पिता के द्वारा बताया गया की हत्या के प्रयास के आरोपी राम सुशील गौतम का पुत्र नशे में चूर होकर आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं करते आ रहे हैं किसी के घर में घुसना किसी की बहन बेटियों को परेशान करना ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे जो की बहुत ही घोर और निंदनीय है। 

इन टोल बूथ पर नियम कानून की उड़ रहीं धज्जियाँ ,सिर्फ पैसा वसूलने का बना लक्ष्य : ओवर लोड को दिया जा रहा बढ़ावा

वही घायलों की शिकायत पर गुढ़ पुलिस ने भी हत्या के प्रयास के आरोपियो का साथ दिया और महज नार्मल सी धारा में मुकदमा दर्ज किया है कही न कही पुलिस की इस तरह की कार्य प्रणाली से लोगो का विश्वास खत्म होता जा रहा है जो ऐसे खूंखार आरोपियो को बचाने का काम करती है । 

वर्जन 

जब इस मामले की जानकारी गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सभी आरोपियो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले जांच की जा रही  घायलों की मेडिकल रिपोर्ट आने  के बाद धारा बढ़ा दी जाएगी। 

घायलो की शिकायत पर आरोपी राम सुशील मिश्रा ,सूर्यमणि मिश्रा ,शिवमणि मिश्रा निवासी अमिलिहा गुढ़ के खिलाफ धारा 294,323,506,34 का अपराध दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की अभी तक नही हुई गिरफ्तारी।

Related Topics

Latest News