MP : सतना के पांच बदमाशों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम सोशल मीडिया के जरिये युवक से ठगे 1.5 लाख रुपए : तीन आरोपी गिरफ्तार दो फरार

 

MP : सतना के पांच बदमाशों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम सोशल मीडिया के जरिये युवक से ठगे 1.5 लाख रुपए : तीन आरोपी गिरफ्तार दो फरार

सतना। कोरोना आपदा में बदमाशों ने ठगी के नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। सतना के पांच बदमाशों ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुड़गांव के युवक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हैं।

अवैध संबंधों के शक में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या : दहशत फैलाने शव को सड़क पर फेंका

दो दिन पहले सतना पुलिस को शिकायत मिली थी। इसमें पीड़ित ने बताया ​था, एक व्यक्ति ने गुड़गांव निवासी साथी के परिजनों के लिए कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरुरत थी। उनके टेलीग्राम चैनल में निर्मित एनसीआर कोविड-19 ग्रुप (NCR COVID-19 GROUP) के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर उन्हें मोबाइल नंबर दिया गया। उस नंबर द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 1.5 लाख रुपए में उपलब्ध कराने की डील हुई। इसके बाद आरोपियों के खाते में डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिए गए।

लठ्ठ का जवाब फूल से ,बोली रिमहि जनता हमारी परंपरा में संस्कार हैं ,तुम भले ही लट्ठे बरसाओ लेकिन हम विंध्यवासी फूल बरसाएंगे

दूसरे दिन डिलीवरी का दावा करने वाले बदमाशों ने कई दिनों तक कंसंट्रेटर नहीं भेजे। तब युवक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने बैंक से जानकारी ली, तो अंकाउट सतना के बैंक का मिला। मामले की जानकारी सतना पुलिस को दी गई। आनन फानन में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जैसा सेनापति वैसे सैनिक : बड़ों को संरक्षण छोटो पर कार्यवाही, तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल

इन आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने बताया, शुभम (27) पुत्र अमरनाथ चौरसिया, निवासी सिद्धार्थनगर, शुभम (24) पुत्र दीपक सोनी, निवासी सिंधी कैंप और अक्षय (24) पुत्र प्रेम बलेचा, निवासी जीवन ज्योति काॅलोनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में मिक्की सरदार पिता हरविंदर सिंह, निवासी चाणक्य पुरी काॅलोनी, भरत बलेचा पिता प्रेम बलेचा, निवासी जीवन ज्योति काॅलोनी फरार हैं। गिरफ्त में आए आरोपियों के दो बैंक खाते की जानकारी मिली है। इसमें कोरोना काल में लाखों का ट्रांजेक्शन किया गया था।

Related Topics

Latest News