SATNA : पूर्व मंत्री एवं रैगांव क्षेत्र के विधायक जुगुल किशोर बागरी का हार्ट अटैक से निधन : कुछ दिन पहले चिरायु अस्पताल में भर्ती थे

 

SATNA : पूर्व मंत्री एवं रैगांव क्षेत्र के विधायक जुगुल किशोर बागरी का हार्ट अटैक से निधन : कुछ दिन पहले चिरायु अस्पताल में भर्ती थे

सतना के रैगांव विधानसभा से भाजपा MLA जुगुल किशोर बागरी का भोपाल में मौत हो गई। वे कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी पुष्टि उनके बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने की।

राहत भरी खबर / अमेरिका से सतना पहुँचे फिलिप्स कंपनी के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रदेश में 26 दिन बाद 10 हजार से कम नए केस आए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 9,715 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को 9,720 संक्रमित मिले थे। तब से हर दिन 11 हजार से 13 हजार के बीच केस मिल रहे थे लेकिन एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 9 मई को एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार 223 हो गए हैं। हालांकि एक्टिव केस मामले में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर है। संक्रमण दर 16% हो गई है।

मरीजों को मिलेगी राहत : विंध्या इंजीनियरिंग से अधिग्रहित 430 ऑक्सीजन सिलेंडर को कलेक्टर ने अस्पतालों को बांटा

एक्टिव केस में बढ़ने की वजह कोरोना को मात देने वालों की संख्या कम होना है। पिछले सप्ताह के आंकड़े देखें तो कोरोना को मात देने वालों से 20, 869 ज्यादा नए संक्रमितों मिले, जबकि 26 अप्रैल से 2 मई वाले सप्ताह में नए मरीजों से 6,095 ज्यादा मरीज ठीक हुए थे।

REWA Mother's Day special : कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों एवं गरीब परिवारों को युवा वर्ग का मिल रहा सहयोग

प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6501 हो गया है। इसमें 9 मई को मरने वाले 86 मरीज भी शामिल हैं। जबकि माैतों के वास्तविक आंकड़ा बहुत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में 8-8 मौतें और जबलपुर में 6 मरीजों की मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुई हैं।

रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से 400 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार

सैंपल टेस्ट कम हुए तो घट गया पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश का पाजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। 3 मई को घटकर 20.2% तो जो 9 मई को घटकर 16% हो गया हैं। इसकी वजह सैंपल टेस्ट कम होना है। 9 मई को 61,530 सेंपल टेस्ट में से 9,715 पॉजिटिव आए, जबकि एक दिन पहले 8 मई को 65,282 सेंपल टेस्ट हुए थे। इसमें से 11,051 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

गरज-चमक के साथ बेमौसम बारिश : रीवा-सतना में बिजली गिरने से दो बच्चों समेत 4 की मौत

15वें नंबर पर मध्यप्रदेश

प्रदेश में एक्टिव केस 2 दिन में 10 हजार से ज्यादा बढ़े हैं। हालांकि देश के अन्य राज्यों से तुलना करें तो एक्टिव केस मामले में मध्य प्रदेश 15 वें नंबर पर है। जबकि 21 अप्रैल को मप्र 7वें नंबर पर था। बता दें कि 73% मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ ही है। वे होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ हो रहे हैं।

Related Topics

Latest News