SATNA : राहत भरी खबर / अमेरिका से सतना पहुँचे फिलिप्स कंपनी के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

 

SATNA : राहत भरी खबर / अमेरिका से सतना पहुँचे फिलिप्स कंपनी के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सतना। देश प्रदेश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण के बीच सतना जिले के लिए राहत भरी खबर आई है। यहां अमेरिका की फिलिप्स कंपनी द्वारा 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए है। बताया गया कि देशभर में आक्सीजन सिलेंडरों की मारामारी चल रही है। लोग प्राणवायु के आभाव में तिल तिल कर मर रहे है। ऐसे में सतना लोकसभा से भाजपा के सांसद गणेश सिंह की पहल पर यूएस की कंपनी ने दरियादिली दिखाई है।

शहर से लेकर गांव तक पुलिस अलर्ट, चोरी छिपे हो रहे कार्यकमों में मार रही छापा

ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दो दिन पहले एयर मार्ग से अमेरिका टू मुंबई फिर भोपाल होते हुए सतना आए थे। जिनको सोमवार की दोपहर 1 बजे सांसद गणेश सिंह की मौजूदगी में धवारी स्थित सीएमएचओ कार्यालय पहुंचाने के बाद सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया को सौंप दी गई है। जिनका वितरण जिला अस्पताल, मैहर सिविल अस्पताल और नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को छोड़कर अन्य ग्रामीण अस्पतालों में किया जाएगा।

सतना में दो बदमाशों के बीच गैंगवार : चचेरा भाई ने दूसरे भाई को लाठी डंडों से जमकर पीटा ,एक की मौत : दोनों पर दर्ज है थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले

300 और आएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सांसद गणेश सिंह ने मीडिया को बताया है कि 300 और क्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से आएंगे। जिनको फिलिप्स कंपनी सहित अन्य कंपनियां मिलकर देंगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीते दिन 8 टन वाले टैंक्टर में आक्सीजन का एक कनसायमेंट आया था। हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि एक सप्ताह में एक टैंक जरूर जिले के लिए मिले। जिससे आक्सीसन का रूटीन जिलेभर में बना रहे। वहीं अभी सतना जिले में दो आक्सीजन के प्लांट चल रहे है। जिला अस्पताल का प्लांट प्रक्रिया धीन है। जिसको भी मशीन आते ही चालू कर दिया जाएगा। साथ ही अन्य कंपनियों से और प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है।

कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती / विंध्या इंजीनियरिंग का संचालक 25 हजार में बेच रहा था जंबाे सिलेंडर, 3 माह के लिए जेल भेजा

मोदी के नेतृत्व में महामारी से मिलेगी विजय

सांसद ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में इसी प्रकार से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति होनी है। हम सावधानी व स्वास्थ्य सुविधाएं के बल पर कोविड-19 से जंग जीतने में सफल होंगे। मेरा पूरा प्रयास है कि जिले की सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निश्चित ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

Related Topics

Latest News