REWA : राहत की खबर / 25 दिन बाद तीन सैकड़ा से कम मिले मरीज, आज मिले 263 पॉजिटिव केस : एक्टिव केसों की संख्या हुई 3165

 

REWA : राहत की खबर / 25 दिन बाद तीन सैकड़ा से कम मिले मरीज, आज मिले 263 पॉजिटिव केस : एक्टिव केसों की संख्या हुई 3165

REWA CORONA UPDATE : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रीवा जिले में 25 दिन बाद राहत की खबर आई है। यहां 15 अप्रैल के बाद से लगातार अभी तक तीन सैकड़ा से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे थे, लेकिन पहली बार 9 मई को तीन सौ से कम मरीज मिले है। मतलब कि रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 263 नए मरीज मिले हैं, जबकि ​एक्टिव केसों की संख्या 3165 पहुंच चुकी है। वहीं, 1 मई से 9 मई के बीच अब तक 2839 संक्रमित सामने आ चुके हैं। हालांकि इन दिनों संक्रमण शहर को छोड़ गांवों में तेजी से फैल रहा है। तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना दो गुना मरीज मिल रहे है।

NH 30 बाबा ढाबा में देर रात ठेकेदार से बंदूक अड़ाकर स्कॉर्पियो ​समेत लूटे 32 हजार रुपए : 12 घंटे बाद मिली, बदमाश फरार

बता दें कि शनिवार को 1523 जांच में 263 पॉजिटिव आए हैं। जो आरटीपीसीआर के 446 सैंपल में 134 तो एंटीजन के 1077 सैंपल में 129 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रीवा अर्बन में 75, गोविंदगढ़ में 21, नईगढ़ी में 12, गंगेव में 22, रायपुर कर्चुलियान में 28, मउगंज में 21, हनुमना में 17, जवा में 20, त्योंथर में 17 तो सिरमौर में 30 पॉजिटिव आए हैं। ओवर हाल ग्रामीण क्षेत्रों में 188 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्ती बरतने की जरूरत है।

मामूली विवाद पर पिता की तलवार से काट कर हत्या कर दी, फिर छोटे भाई की पत्नी को मारी तलवार : बहू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती

एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3165

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3165 है। जबकि 9 मई को 115 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 13623 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 10395 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 63 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण कोई नहीं आए हैं।

बड़ी कार्यवाही : रीवा के युवक ने इंदौर में फैलाया बड़ा गिरोह; TRS कालेज में पढ़ चुका है आरोपी, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले फार्महाउस पर पुलिस का छापा

कोरोना संक्रमित मरीज का 24 घंटे सेंपल लें: चिकित्सा शिक्षा मंत्री

चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेज के डीन को कोरोना संक्रमण के मरीजों का त्वरित उपचार करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कालेज अस्पताल में सातों दिवस 24 घण्टे कोविड मरीजों का सैंपल लें। सैंपल की रिपोर्ट के संबंध में कोविड मरीजों को एसएमएस करके स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल में दो हजार प्रतिदिन कोविड सेंपल की जांच करें। 

रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले के सभी छोटे- बड़े बॉर्डर सील , मुख्य मार्गों पर रहेगा पुलिस का पहरा : आवश्यक काम पर ही मिलेगी अनुमति

मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की केस हिस्ट्री तैयार करें। कोरोना संक्रमण के उपचार के लिये कुछ नया शोध करें। कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए अभी से पूर्व तैयारी कर लें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि मेडिकल कालेज में कोविड मरीजों के लिये कुल 621 बेड उपलब्ध हैं। आईसीयू तथा एचडीयू के 20 बेड तथा पीडियाट्रिक के 30 बेड बढ़ाये गये हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, उप संचालक एनपी पाठक, उप संचालक सतीश निगम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

समेस्टर की खुशी मातम में बदली : दोस्तों के साथ सिलपरा नहर में नहाने गए मेडिकल कालेज MBBS के छात्र का मिला शव : कॉलेज में हड़कंप

मई माह में आए केस

1 मई 346

2 मई 339

3 मई 330

4 मई 341

5 मई 301

6 मई 309

7 मई 313

8 मई 297

9 मई 263

कुल केस 2839

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)

अप्रैल के 30 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस

01 अप्रैल 20

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 29

04 अप्रैल 42

05 अप्रैल 57

06 अप्रैल 60

07 अप्रैल 53

08 अप्रैल 82

09 अप्रैल 83

10 अप्रैल 95

11 अप्रैल 107

12 अप्रैल 166

13 अप्रैल 211

14 अप्रैल 204

15 अप्रैल 126

16 अप्रैल 315

17 अप्रैल 346

18 अप्रैल 349

19 अप्रैल 335

20 अप्रैल 333

21 अप्रैल 343

22 अप्रैल 327

23 अप्रैल 297

24 अप्रैल 342

25 अप्रैल 339

26 अप्रैल 349

27 अप्रैल 331

28 अप्रैल 348

29 अप्रैल 345

30 अप्रैल 348

कुल 6403 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

Related Topics

Latest News