REWA : बिछिया थाना ने शुरू की अनोखी पहल : शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी बाहबाही, ना लाठी ना चालान फूल देकर घर भेज रही पुलिस

 
        REWA : बिछिया थाना ने शुरू की अनोखी पहल : शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी बाहबाही, ना लाठी ना चालान फूल देकर घर भेज रही पुलिस

रीवा। देश प्रदेश में पुलिस के रवैये से बढ़ रहे आक्रोश के बाद रीवा शहर के बिछिया थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ठाकुर ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसकी बाहबाही शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी। गूंजे भी क्यों न सब इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा कार्य भी किया था। मीडिया रिपोर्टर से बातचीत में जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि जब वे सुबह ड्यूटी के लिए निकलते हैं, तब सोचते हैं कि आज किसी को सजा न देना पड़े, लेकिन लॉकडाउन के कारण नियम तोड़ने वालों को रोजाना सजा या फिर जुर्माना करना पड़ता था। हालांकि इस जुर्माना से कुछ खास सकारात्मक परिणाम नहीं निकल रहे थे। क्योंकि सरकार एक तरफ जरूरी चीजों​ लिए छूट दी हुई है।

REWA : बिछिया थाना ने शुरू की अनोखी पहल : शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी बाहबाही, ना लाठी ना चालान फूल देकर घर भेज रही पुलिस

अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब : राजस्थान से शहडोल बिकने जा रही शराब से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत जब्त

वहीं दूसरी तरफ मजबूरी में निकले लोगों का विभिन्न चौराहों पर पुलिस अधिकारियों से सामना हो जाता था। ऐसे में जरूरी कार्य से निकले लोग भी जुर्माना और सजा के हकदार हो जाते थे। ये सब तफरी करने वालों के कारण होता था। शहर में 10 फीसदी से ज्यादा युवक जुर्माना व सजा के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे। इनका सुबह और शाम काम ही है तफरी करना। क्योंकि इनको बाइक से यहां-वहां जाने की लत लग गई है। ऐसे में उनके चक्कर में आम आदमी भी फंस जाता था। कई अच्छे और मजबूर लोग फिर दिनभर पुलिस को कोसते नजर आते थे। ऐसे में मैंने सोचा कुछ ऐसा करो कि शर्मिंदगी के मारे ही लोग घर से न निकले।

REWA : बिछिया थाना ने शुरू की अनोखी पहल : शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी बाहबाही, ना लाठी ना चालान फूल देकर घर भेज रही पुलिस

हाईवे के किनारे नाले में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद ; हत्या की आशंका : जांच में जुटी पुलिस

दो चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने फूल देकर किया स्वागत

शनिवार की सुबह ​पुलिस लाइन चौराहा और बिछिया पुल पर बनाए गए चेकिंग प्लाइंट पर जांच लगाई गई। जहां पर नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल दिया गया। यहां 35 लोगों पर कोरोना कर्फ्यू तोड़ने का चार्ज था। जिनको फूल देकर दोबारा सड़क पर न निकलने की अपील की गई। फूल लेने वालों ने रीवा पुलिस व बिछिया थाना प्रभारी की तारीफों के पुल बांध दिए। नियम तोड़ने वालों ने कहा कि पहली बार पुलिस का रवैया ऐसा लगा कि जो दिल को छू लिया।

लाकडाउन का उलंघन कर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले वर- वधू समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज

लाडी-डंडे की जगह 2 किलो गुलाब से किया घायल

इस पहल के बाद बिछिया पुलिस ने लाठी-डंडे की जगह 2 किलो गुलाब के फूल की मार से लोगों को घायल कर दिया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अब शाम को लगने वाली चेकिंग में भी इसी तरह फूल देकर स्वागत करते हुए घर भेजा जाएगा। चेकिंग पॉइंट में थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण गर्ग, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाठक, आरक्षक ललित दीक्षित, आरक्षक सुफल द्विवेदी, महिला आरक्षक अंबिका सिंह, ज्योति मिश्रा मौजूद रहीं।

Related Topics

Latest News