REWA : कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते BJP विधायक : तीसरी लहर की तैयारी पर चर्चा, 40 लोगों के ​बीच न मास्क न सोशल डिटेंसिग

 

REWA : कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते BJP विधायक : तीसरी लहर की तैयारी पर चर्चा, 40 लोगों के ​बीच न मास्क न सोशल डिटेंसिग

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट) कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान अनलॉक के 6 से 8 सप्ताह में तीसरी लहर को लेकर चेता रहे हैं, वहीं भाजपा के नेता इससे मानने को तैयार नहीं हैं। सेमरिया भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी आधा सैकड़ा लोगों की मौजूदगी अपने एक समर्थक के घर नाश्ता करने पहुंच गए। करीब 22 से 25 लोग कुर्सियों पर बैठे थे और एक दर्जन लोग खड़े होकर नेता जी का भाषण सुन रहे थे।

विधायक जी ये गलत है : न मास्क न सामाजिक दूरी, शादियों में बधाई देने पहुंचे रहे मुलताई विधायक, संक्रमण फैला तो कौन होगा जिम्मेदार

किसी भी समर्थक ने नहीं लगाया मास्क

भाजपा सूत्रों का कहना है कि रविवार को सेमरिया कस्बा से लगे सपहा दुबारी गांव में विवेक गौतम के यहां नाश्ते का प्रोग्राम रखा गया था। वहां विधायक केपी त्रिपाठी सहित आधा सैकड़ा के लगभग समर्थक पहुंचे। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे। फिर भी किसी ने न मास्क पहना है और न लोगों को प्रेरित किया है।

13 घंटों की बारिश में रिहायशी इलाकों में भरा पानी, नगर निगम की खुली पोल : तराई अंचल में अलर्ट जारी

विधायक का नहीं लगा फोन

रीवा न्यूज़ मीडिया ने जब सेमरिया भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी से संपर्क किया तो उनका फोन नहीं लगा। हालांकि उनके पीए ने टीकाकरण महाअभियान के बाद फोन में बातचीत कराने का दावा किया लेकिन तीन फोन लगाने के बाद भी बात नहीं करा पाए। वहीं सेमरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अ​रूणेन्द्र तिवारी ने ​रविवार को क्षेत्र में हुए विधायक के प्रोग्राम के बारे में बताया है। उन्होंने कहा ​है कि तख्त पर बैठकर नाश्ता सपहा गांव में विवेक गौतम के घर पर हुआ था।

आनंद बिहार एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में लगी आग, यात्रियों को जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप

ऐसा था विधायक का दौरा

बताया गया कि सबसे पहले विधायक केपी त्रिपाठी सेमरिया क्षेत्र के ककरेड़ी के जंगलों का भ्रमण किए। जहां पुरातत्व विभाग की धरोहर देखे और संरक्षित करने के निर्देश दिए। इसके बाद दो समर्थकों के निधन पर शोक श्रद्धांजलि देने पहुंच थे। अंत में पूर्वा फाल के रेस्ट हाउस के विश्राम किए थे।

मानसून के आते ही प्रशासन एलर्ट : बारिश ने खोली निगम के पानी निकासी व्यवस्था की पोल, जिला हुआ पानी-पानी, मोर्चा संभालने मौके पर उतरे कलेक्टर

नाश्ते के लिए उतार दिया होगा

विधायक जी हमेशा मास्क पहनते है। साथ ही लोगों को जागरूक करते हैं। नाश्ते के लिए मास्क उतारे होंगे। इसलिए मास्क नहीं दिख रहा है।

डॉ. अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रीवा


रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

काबू में हो रहा कोरोना : रीवा जिले से 1407 सैंपल में सिर्फ 9 पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केस बचे 78

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News