REWA : कोवैक्सीन 1100 और कोविशील्ड वैक्सीन के 2800 डोज का स्टाक, जिले में वैक्सीन की 3900 डोज बची

 

REWA : कोवैक्सीन 1100 और कोविशील्ड वैक्सीन के 2800 डोज का स्टाक, जिले में वैक्सीन की 3900 डोज बची

मध्यप्रदेश के हर जिले में वैक्सीन की किल्लत होने लगी है। यहां रीवा जिले में कुल 3900 डोज बचे हुए है। जिसमे को वैक्सीन 1100 और कोविशील्ड वैक्सीन के 2800 डोज का स्टाक है। ऐसे में सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने सभी ने पत्र लिखकर हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को अनिवार्य रूप से टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने की नसीहत दी है।

35 पेटी शराब व 4 लाख रूपए का मामला : शहडोल जा रहे तस्करों के साथ सतना शहर में बड़ा खेल खेलने वाला आरक्षक मंयक मिश्रा पुलिस सेवा से बर्खास्त

सीएमएचओ ने कहा है कि केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक जब तक कोविड 19 के दोनों डोज कम्प्लीट नहीं हो जाते है। तब तक हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को खतरा है। इसलिए शनिवार को चल रहे विशेष टीकाकरण सत्र में मेडिकल कॉलेज और सिंधु भवन में पहुंचकर सभी लोग अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं।

सतना से रीवा तक बवाल : RPF लाॅकअप में सुसाइड पर बड़ा एक्शन / एक TI, दो SI समेत दो कॉन्स्टेबल लाइन अटैच, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू

क्या लिखा पत्र में

सीएमएचओ ने पत्र में लिखा है कि 16 जनवरी 2021 से सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। जहां पर तय किया गया था कि को वैक्सीन और कोविशील्ड टीके की प्रथम व द्वितीय खुराक तय समय में प्राप्त करनी थी। जहां पर कई हेल्थ वर्कर्स ने तो नियम का पालन किया, लेकिन कुछ आज भी वंचित है। जिसके कारण वह कोविड ​बीमारी से पूर्ण रूपेण सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सभी लोग विशेष टीकाकरण में शामिल होकर दूसरी डोज अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। इस पत्र की काफी नोडल अधिकारी रीवा शहर और सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी क्षेत्र को भी भेजा गया है।

बाढ़ की तैयारियां शुरू / रीवा शहर समेत त्योंथर क्षेत्र के 129 गांवों में बाढ़ का खतरा : बाढ़ से बचाने के लिए दो चरणों की ट्रेनिंग जारी

इन जगहों पर लग रहा टीका

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया है कि रीवा शहर में 10 जगहों पर शनिवार को टीकाकृत किया जा रहा है। जहां पर करीब 2100 डोज लगाए जाएंगे। 12 जून को जिन जगहों पर टीकाकरण चल रहा है। उनमे रेलवे स्टेशन 18+ के 50 डोज, रेलवे स्टेशन 45+ के 50 डोज, सिंधु भवन 18+ के 250 डोज, सिंधु भवन 45+ के 200 डोज लग रहे है। जबकि 18+ के सिंधु भवन में दूसरा डोज 400, 45+ के सिंधु भवन में दूसरा डोज 150, मेडिकल कॉलेज 18+ के 300, मेडिकल कॉलेज 45+ के 150, गेरियेटिक वार्ड जीडब्ल्यू 02 18+ 400 और सीजीएमएच 03 में 45+ के 150 टीका लग रहे है।

Related Topics

Latest News