MP : उड़ता रीवा : दस साल का रिकॉर्ड एक साल में टुटा / 10 करोड़ की कोरेक्स, 4 करोड़ का गांजा, 10 लाख की ब्राउन सुगर, 6 लाख के कैप्सूल व नशे के इंजेक्शन बरामद

 

MP : उड़ता रीवा : दस साल का रिकॉर्ड एक साल में टुटा / 10 करोड़ की कोरेक्स, 4 करोड़ का गांजा, 10 लाख की ब्राउन सुगर, 6 लाख के कैप्सूल व नशे के इंजेक्शन बरामद

वर्ष 2020-21 में रीवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई में पिछले दस साल का रिकॉर्ड एक साल में ही तोड़ दिया है। यहां नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। फिर भी नशेड़ी कम होने का नाम नहीं ले रहे है। अगर वर्ष 2011 से लेकर 2020 के बीच की बात करें तो 300 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हुए थे।

दोस्त ही बने कातिल : सड़क के किनारे 5 दोस्त बैठकर पी रहे थे शराब, फिर कुल्हाड़ी के आधा दर्जन वार से युवक की कर दी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

वहीं 2020 से लेकर जारी वर्ष 2021 तक एक साल के भीतर 301 से ज्यादा मामले एनडीपीएस एक्ट कायम हुए है। जिसमे अब तक 10 करोड़ की कोरेक्स, 4 करोड़ का गांजा, 10 लाख की ब्राउन सुगर और 6 लाख के कैप्सूल व नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है।

10 किलो गांजा के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर NTPS एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज

एक नजर में आंकड़े

बता दें कि वर्ष 2011 में जहां 2 मामले एनडीपीएस व आबकारी के 1057 दर्ज हुए। इसी तरह 2012 में 2 एनडीपीएस व 987 आबकारी, 2013 में 0 एनडीपीएस व 1138 आबकारी, 2014 में 0 एनडीपीएस व 1099 आबकारी, 2015 में 15 एनडीपीएस व 527 आबकारी, 2016 में 26 एनडीपीएस व 1117 आबकारी, 2017 में 33 एनडीपीएस व 1007 आबकारी, 2018 में 55 एनडीपीएस व 2474 आबकारी, 2019 में 108 एनडीपीएस व 1155 आबकारी, 2020 में 206 एनडीपीएस व 1342 आबकारी, 2021 में 127 एनडीपीएस तो 883 आबकारी के केस दर्ज किए गए है।

गोलियों का शहर बना रीवा : बाईकर्स गैंग ने दो भाईयों पर डंडा से हमला कर मारी गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती : मौके पर मिले कारतूस के दो खाली खोखे

सीएम के निर्देश पर रीवा जिले में चल रही मुहिम

एसपी राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरा​ज सिंह चौहान द्वारा रीवा जिले में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के आदेश दिए गए थे। पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले निर्देश के बाद नशे के खिलाफ गांव से लेकर शहर तक अभियान चलाया गया। गांव में मुखबिर तैयार कर महिला और समाजिक संगठनों की मदद से गांजा, कोरेक्स, ब्राउन सुगर, कैप्सूल व नशे के इंजेक्शन सहित कच्ची व देशी विदेशी शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। एक साल के भीतर रीवा जिले में एनडीपीएस एक्ट के 300 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है। साथ ही रीवा पुलिस की लगातार नशे के खिलाफ मुहिम जारी है।

Related Topics

Latest News