"सबको भोजन, पर्याप्त पोषण" : सिंधु भवन में आयोजित अन्नोत्सव में सांसद ने किया शिरकत, 44 हजार 800 हितग्राहियों को 10-10 किलो के थैले वितरित किए

 

"सबको भोजन, पर्याप्त पोषण" : सिंधु भवन में आयोजित अन्नोत्सव में सांसद ने किया शिरकत, 44 हजार 800 हितग्राहियों को 10-10 किलो के थैले वितरित किए

रीवा जिले में शनिवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यहां 916 उचित मूल्य की दुकानों से 44 हजार 800 हितग्राहियों को 10-10 किलो के थैले दिए वितरित किए गए। मुख्य समारोह सिंधु भवन में आयोजित किया गया। जहां अन्नोत्सव में अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा सहित जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर त्रिशूल से हमला : आरोपी ने तालाब में लगाई छलांग, फिर उपर लाकर बारी-बारी से भीड़ ने की जमकर पिटाई

मंच से संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना संकट काल में कई गरीबों की आजीविका पर असर पड़ा। हर परिवार को पर्याप्त खाद्यान्न मिलता रहे इस उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। पात्र राशनकार्ड धारियों के प्रत्येक सदस्य को 2 माह का खाद्यान्न नि:शुल्क दिया जा रहा है।

 2 साल पहले युवक का युवती से था प्रेम प्रसंग; फिर मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान : परिजनों ने दूसरी पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बता दें कि जिले में अन्न उत्सव कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। निर्धारित मुख्य अतिथियों का उद्बोधन सुबह 10.30 बजे से 10.58 तक हुआ। 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वर्चुअली स्वागत उद्बोधन दिया। इसके बाद 11.05 से तीन मिनट की लघु फिल्म दिखाई गई। अन्न उत्सव में सुबह 11.08 बजे से 11.20 तक प्रधानमंत्री लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन 11.20 से प्रारंभ हुआ। इसके बाद हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।

संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डेढ़ करोड़ की दो मशीनें स्थापित, अब मरीजों को मिलेगी आधुनिक जांच मशीनों की बेहतर सुविधाएं

मानस भवन में संभागायुक्त ने बांटा खाद्यान्न

मानस भवन में आयोजित किए गए अन्न उत्सव कार्यक्रम में संभागायुक्त अनिल सुचारी द्वारा हितग्राहियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। संभागायुक्त ने बताया कि 7 अगस्त का कार्यक्रम प्रदेशभर में अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज हर भूंखे और गरीब को नि:शुल्क खाद्यान्न के पैकेट दिए जा रहे है। जिससे कोरोना आपदा का दंश झेल रहे गरीबों को संबल मिल सके।

सीईओ स्वप्निल वानखड़े ने 16 लापरवाह कर्मचारियों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही : 7 सचिव व 1 उपयंत्री निलंबित, 6 रोजगार सहायक व 1 उपयंत्री की सेवा समाप्त

नगर निगम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री शुक्ल

निगम परिसर में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं ​रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आज सभी उचित मूल्य की दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से नि:शुल्क खाद्यान्न बांटा जा रहा है। ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के सहयोग से खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग का मैदानी अमला दुकानों में अन्न उत्सव के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली थी। इस दौरान निगमायुक्त मृणाल मीणा सहित निगम अमला व हितग्राही उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News