चुनिंदा जेलों में से एक चंबल घाटी की ' तिहाड़ जेल ' : इस जेल में खूंखार डकैत मानसिंह, फक्कड़ बाबा और निर्भय गुर्जर के गिरोह ने भी काटी सजा

 

चुनिंदा जेलों में से एक चंबल घाटी की ' तिहाड़ जेल ' : इस जेल में खूंखार डकैत मानसिंह, फक्कड़ बाबा और निर्भय गुर्जर के गिरोह ने भी काटी सजा

भिंड की जिला जेल मध्यप्रदेश की चुनिंदा जेलों में से एक है। इसे चंबल घाटी की तिहाड़ जेल भी कहा जाता है। यहां डकैत निर्भय गुर्जर के गिरोह को 3 साल तक बंद रखा था। इसके अलावा डकैत मानसिंह, राजू कुशवाह और फक्कड़ बाबा भी यहां बंद रहे हैं। अब बिल्डिंग गिरने के बाद यह जेल इतिहास बन जाएगी। भिंड में शनिवार सुबह उपजेल के बैरक 2 और 7 की दीवार अचानक गिर गई। मलबे में 21 कैदी दब गए, जिन्हें दूसरे कैदियों की मदद से निकाला। घटना के बाद उपजेल से 234 कैदियों को ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया है।

दो युवकों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचकर दो बोल्ट बीयर मांगी; रुपए मांगे तो सीने पर अड़ा दी पिस्टल : फिर ....

जिले में दस्यु उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिटायर्ड डीएसपी केडी साेनकिया ने दैनिक भास्कर से चर्चा की। सोनकिया को दो बार राष्ट्रपति से दस्यु उन्मूलन में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें, केडी सोनकिया ने सेवाकाल के दौरान 25 एनकाउंटर में 45 बदमाश व डकैतों का सफाया किया है।

पति की मौत के 2 दिन बाद ही सास-ससुर ने मनहूस कहकर बहू को घर से निकाला : 11 महीने पहले हुई थी शादी : बाद में रखने के लिए मांगा दहेज

उन्होंने बताया, पुलिस सेवा में आने के बाद सन 1986 में मेरी पोस्टिंग भिंड में हुई। उस समय मेरी उम्र 27 साल थी। पहली पोस्टिंग के साथ ही मुझे दस्यु उन्मूलन का जिम्मा मिला। जिले में 3 बार पदस्थ हुआ। हर बार डकैतों या बदमाशाें के खात्मा की जिम्मेदारी मिली।

युवती ने खुद को मुम्बई में मॉडल बताकर छात्र को दोस्ती के जाल में फंसाया फिर अश्लील चैट कर वीडियो बना लिया : अब वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल कर रही युवती

90 के दशक में भिंड का शातिर गिरोह रामकुमार पंडित का था। वह जेल में बैठकर सिगरेट के रैपर पर माचिस की बुझी तीली से रुपए अंकित कर देता था। इसे कैश के रूप में व्यापारियों से रुपए वसूलता था। गिरोह के सदस्य को 1991 में एक व्यापारी ने पैसा नहीं दिया, तो जेल से छूटते ही रामकुमार ने एक परिवार के तीन सदस्यों को मार डाला था।

3 लाख रुपए के लिए पत्नी को एसिड पिलाकर मारने का प्रयास : पीड़ित पत्नी ने वीडियो जारी कर कहा- भाई की हत्या की धमकी देकर जबरन बनवाया था वीडियो

इस दौरान भिंड में गुंडों और बीहड़ में डकैतों की समस्या थी। मुझे इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। घटना के बाद रामकुमार पंडित को तीन महीने में मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद गिरोह समाप्त हो गया।

इनामी बदमाश व डकैतों को रखा जाता था यहां

इस जेल का निर्माण 1958 में हो चुका था। संचालन 1961 (PWD से प्राप्त रिकॉर्ड के मुताबिक) से किया गया। जेल में डकैत मानसिंह जैसे डकैत रह चुके हैं।

ढाई लाख का इनामी डकैत मेहरबान सिंह मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गिरोह का मुखिया मेहरबान का भतीजा राजू कुशवाह हो गया। एक लाख का इनामी राजू को 1995 वें पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद यह करीब पांच साल भिंड जेल में रहा। इसे जब आजीवन कारावास हुआ, तो उसे सेंट्रल जेल, ग्वालियर भेजा गया।

यहां डकैत फक्कड़ बाबा समेत गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ करीब 3 साल तक रहा।

पहलवान गुर्जर, निर्भय गुर्जर और रंजन गुर्जर गिरोह के कई सदस्य भिंड जिला जेल में बंद रहे। इन गिरोह के सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा होने के बाद सेंट्रल जेल भेजा गया।

रिकॉर्ड हो गया है नष्ट

जेलर ओपी पांडेय के मुताबिक भिंड जिला जेल 60 साल पुरानी है। इस जेल में चंबल संभाग के कुख्यात डकैत गिरोह के सदस्य व सरगना रह चुके हैं। रिकॉर्ड नष्ट किए जाने की वजह से नाम बता पाना मुश्किल है।

Related Topics

Latest News