REWA : अवैध खनिज का परिवहन का मामला : पुलिस के दो जवानों को कुचल देने की धमकी : वायरल ऑडियो में आरोपी ने दी पुलिस को चुनौती

 

REWA : अवैध खनिज का परिवहन का मामला : पुलिस के दो जवानों को कुचल देने की धमकी : वायरल ऑडियो में आरोपी ने दी पुलिस को चुनौती

रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस के दो जवानों को कुचल देने की धमकी मिली है। सूत्रों की मानें तो बीते दिन अधिकारियों के आदेश पर अवैध खनिज का परिवहन कर एक डंपर को जब्त किया गया था। जिससे बौखलाया खनिज कारोबारी ने पुलिस को ही धमकी दे डाली।

MP का रीवा सुकन्या समृद्धि योजना में देश में प्रथम स्थान हासिल किया : 22 दिनों के अंदर खुले 134947 बेटियों के खाते, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कलेक्टर ने की समीक्षा

दूसरे दिन जब ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में गढ़ पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सेल्फी लेने के लिए 315 बोर का कट्टा लेकर स्कूल पहुँचा छात्र, दहशत में आये स्टूडेंट्स और शिक्षक : कट्टा जब्त कर मामला दर्ज

मनगवां एसडीओपी संतोष निगम ने बताया कि बुधवार को आरोपी वाहन चालक अमरनाथ उर्फ सरदार पिता राम प्रकाश साकेत ग्राम दाढ़ी थाना चोरहटा द्वारा डंपर में अवैध तरीके से मुरम परिवहन की सूचना गढ़ थाने आई थी। जहां से दो आरक्षक डंपर को पकड़कर थाने लाए थे। तब गढ़ पुलिस ने वाहन मालिक राजेश सिंह निवासी मढ़ी थाना मनगवां को भी आरोपी बनाया था। उसी कार्रवाई से आरोपी राजेश सिंह बौखलाया था।

WEATHER ALERT : रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, कटनी समेत इस जिलों में भारी बारिश की संभावना

दूसरे दिन ऑडियो वायरल

वायरल ऑडियो में वाहन मालिक आरोपी राजेश सिंह दो पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहा है। बातचीत में उसने कहा है कि हमारा चालक दोनों जवानों को वाहन से कुचल देगा। अब चाहे में नष्ट हो जाउं, लेकिन आरक्षकों को छोड़ने वाला नहीं हूं। जहां भी वह मिलेंगे दोनों को जान से मार दूंगा।

अब लड़कियों को सेना में जाने का मिलेगा मौका : एनडीए की परीक्षा में शामिल होने का मिला अवसर, फाइटर प्लेन पायलट अवनी चतुर्वेदी की मां ने जताई प्रसन्नता

एसपी ने ​लिया मामले को संज्ञान

सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी राकेश सिंह ने पूरे मामले को संंज्ञान में लिया है। साथ ही गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवचरण टेकाम को कार्रवाई के निर्देश दिए है। इधर थाने में चर्चा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाई जा सकती है।

Related Topics

Latest News