LIVE : आज 21 मार्च से होली के ट्रैफिक को क्लीयर करने चलेगी होली स्पेशल ट्रेन : सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी पर भी रुकेगी : देखें रुट

 

LIVE : आज 21 मार्च से होली के ट्रैफिक को क्लीयर करने चलेगी होली स्पेशल ट्रेन : सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी पर भी रुकेगी : देखें रुट

ट्रेनों में होली के ट्रैफिक (traffic) को क्लीयर करने के लिए रेलवे होली स्पेशल (Holi Special) ट्रेनें चला रहा है। ताकि, यात्रियों को कोई परेशानी न हो। 21 मार्च को गोरखपुर-LTT एक्सप्रेस (LTT Express)  एक तरफा होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह होली स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

बेरोजगारी ने बनाया मेल सेक्स वर्कर : बड़े घरों की शादीशुदा महिलाएं तक कांटेक्ट, एक रात का चार्ज 5 हजार रुपए, इंस्टा के जरिए ही संपर्क करती है महिला

गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-LTT होली स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur-LTT Holi Special Train) 21 मार्च को शाम 6 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना होगी और 22 मार्च को सुबह 8.45 बजे सतना, 10.03 बजे कटनी, सुबह 11.20 बजे जबलपुर (Jabalpur) और शाम 5 बजे इटारसी स्टेशन (itarsi station) पर आएगी। तीसरे दिन यानी 23 मार्च को सुबह 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन (Lokmanya Tilak Terminus Station) पहुंचेगी।

Reality show lockupp : औरतों का टच हरदम मर्दों को बनाता है जवान, पूनावाला ने कहा; बड़े बिजनेसमैन की बीवी के पतिदेव की रजामंदी से बिता चुके हैं रात

यहाँ रुकेगी ट्रेन 

ट्रेन आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। (Trains Anand Nagar, Siddharth Nagar, Barhni, Balrampur, Gonda, Aishbagh, Kanpur Central, Bharua Sumerpur, Ragaul, Banda, Chitrakoot Dham Karvi, Satna, Katni, Jabalpur, Itarsi, Bhusaval, Nashik)

मामा के घर होली मनाने आई 7 साल की बच्ची के साथ चचेरे भाई ने रेपकर घोंटा गला, फिर शव को बिना कपड़ों के झाड़ियों में फेंका

दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो SLRD सहित कुल 20 कोच रहेंगे। ट्रेन में Reservation कराकर ही यात्रा की जा सकती है।

Related Topics

Latest News