MP : भोपाल समेत 16 जिलों में प्री मानसून की बौछार : रीवा में तेज आंधी से गिरे होल्डिंग, बैनर तो सतना में छज्जा गिरने से 2 लड़कियों सहित 3 की मौत

 

MP : भोपाल समेत 16 जिलों में प्री मानसून की बौछार : रीवा में तेज आंधी से गिरे होल्डिंग, बैनर तो सतना में छज्जा गिरने से 2 लड़कियों सहित 3 की मौत

मध्यप्रदेश में भोपाल समेत 16 जिलों में प्री मानसून की बौछार पड़ी। जबलपुर में आंधी-बारिश से पेड़ उखड़ गए। सतना में मकान का छज्जा गिरने से 2 लड़कियों सहित 3 की मौत हो गई। आधी-तूफान की वजह से इंडिगो को सोमवार शाम भोपाल से दिल्ली जाने वाली ईवनिंग फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ी। ग्वालियर-चंबल अंचल में आंधी, बारिश के चलते तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर गया। शिवपुरी जिले में कुछ जगह ओले भी गिरे।

बड़े-बड़े एक्टरों को नचाते है MP के हिमांशु : कई रातें पानी पीकर गुजारी, आज मुंबई में खुद की डांस एकेडमी, 26 लाख फॉलोअर्स

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन प्री-मानसून एक्टिव रहेगा। रीवा, सतना, सागर, ग्वालियर, ​​​शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में आंधी-पानी के आसार है। कुछ जगह बिजली भी गिर सकती है। साहा ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इससे होती हुई एक ट्रफ लाइन अरब सागर तक जा रही है। यह अरब सागर से नमी खींच रही है। इस कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ।

साली से अवैध संबंध में हुई जीजा की हत्या : पत्नी ने रोते हुए बताया; जीजा मेरे साथ गलत काम करते हैं...

इन शहरों में आज आंधी-पानी का अलर्ट

भोपाल में तड़के तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर तक भोपाल, शाजापुर, देवास, आगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। विदिशा और सागर में दोपहर तक 90 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। रतलाम, रायसेन, दमोह, कटनी, पन्ना, उमरिया में हवाओं की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, मंदसौर, अशोकनगर, सीधी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर और जबलपुर में कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यहां भी मौसम विभाग ने 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

MP : भोपाल समेत 16 जिलों में प्री मानसून की बौछार : रीवा में तेज आंधी से गिरे होल्डिंग, बैनर तो सतना में छज्जा गिरने से 2 लड़कियों सहित 3 की मौत

                अल्पकालिक ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

MP WEATHER : अगले 24 घंटे में रीवा, भोपाल समेत प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के आसार

अगले तीन दिन भीगेंगे ये शहर

उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और बैतूल में अगले तीन दिन तक बारिश होते रहने की संभावना है।

रीवा अपडेट 

मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, सिरमौर क्षेत्र में हो रही तेज झमाझम बारिश। 

करंट की चपेट में आने से बंदर की हुई मौत

पूरा मामला त्योंथर तहसील के चाकघाट स्थित वार्ड क्रमांक 12 का है जहां आज सुबह विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई है,... जहां स्थानीय लोगों द्वारा जानवरों के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए मृत्यु के पश्चात बाजे गाजे के साथ अंतिम संस्कार किया गया,... जहां लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कार्यों की प्रशंसा भी की गई,... बता दें कि मानव के अंदर जब तक मानवता बनी रहेगी इसी प्रकार से तस्वीरें सामने आती रहेंगी,... अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से महेंद्र केसरवानी, पप्पू केशरवानी, मनु केसरवानी, अंशु केसरवानी, बड़कू आदिवासी सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे. 

सूचना पर वन विभाग ने नहीं ली रूचि

बता दें कि करंट के चपेट में आने के पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा चाकघाट के वन विभाग कार्यालय में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई परन्तु विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार से रूचि नहीं ली गई, जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया

लव मैरिज के 15 दिन बाद युवक ने की खुदकुशी : ससुर बोलें अगर पत्नी ले जाना चाहते हो तो 50 हजार भेजो

सतना अपडेट 

सतना में बारिश-आंधी के बीच तीन की मौत हो गई। भैंसाखाना में पुराने मकान का छज्जा गिरने से राहगीर की मौत हो गई। मरने वाले का नाम गुड्‌डा यादव है। वह पन्ना जिले के ककरहटी गांव का रहने वाला था। ताला थाना क्षेत्र के ग्राम धतुआ में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी दो लड़कियों की मौत हो गई। चार अन्य घायल है। ग्राम सदर निवासी महिलाएं और बच्चियां सोमवार को खेत से प्याज निकालने गई थीं। पेड़ के नीचे दबने से सीमा कोल (15) और मनीषा कोल (18) की मौत हो गई। शोभा रावत (18), दुईजी रावत (40), ज्योति रावत (14) और विमला रावत (15) घायल हो गईं। घायलों को अमरपाटन अस्पताल लाया गया है।

Related Topics

Latest News