REWA : पूर्व CM कमलनाथ के रीवा आगमन को लेकर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ली जिले के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

 
      REWA : पूर्व CM कमलनाथ के रीवा आगमन को लेकर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ली जिले के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

रीवा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदयात्रा का नेतृत्व करने रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री  लखन घनघोरिया ने पदयात्रा समापन के बाद स्थानीय राज निवास में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा पूर्व विधायकों की बैठक लेकर बताया कि दिनांक 27 फरवरी को  प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मुख्य अतिथि में रीवा में विशाल संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन किसानों के काले कृषि दिल सहित संत श्री रविदास जयंती व नगरीय तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर किया जाना है बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत व संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने की बैठक दौरान उपस्थित सभी नेताओं के आम सहमति से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का स्थान एनसीसी ग्राउंड चयन किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री घनघोरिया ने कहां की एक लंबे अंतराल के बाद आपके संभागीय मुख्यालय में कमलनाथ ने कार्यक्रम दिया है उक्त कार्यक्रम की जवाबदारी हर एक कार्यकर्ता व नेताओं की बराबर की होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को न्याय तभी मिलेगा जब एक-एक कार्यकर्ता केंद्र सरकार के कृषि व मजदूर विरोधी नीतियों को जा जाकर बताएगा। 


REWA : पूर्व CM कमलनाथ के रीवा आगमन को लेकर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ली जिले के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री को आश्वासन दिया कि कमलनाथ का रीवा में उत्साह पूर्वक अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। 

बैठक में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल रमाशंकर सिंह डॉक्टर आई एम पी वर्मा पूर्व विधायक राम गरीब बनवासी श्रीमती अरुणा तिवारी  बबीता साकेत प्रदेश महासचिव डीपी सिंह प्रदेश महासचिव डॉ मुजीब खान गिरीश सिंह लखन खंडेलवाल मखदूम खान बृज भूषण शुक्ला चक्रधर सिंह श्रीमती कविता पांडे इंजीनियर जयवीर रामा दुबे नजमा बेगम समर्थ सिंह अजय मिश्रा बाबा गोविंद शुक्ला बृजेश पांडे  विनोद शर्मा अंजनी द्विवेदी राकेश तिवारी धनेंद्र सिंह अकरम खान सोफिया बेगम आरती बक्सरिया  अरुण चतुर्वेदी  गंगा यादव  अकरम खान  साबिर खान गजेंद्र दुबे रमाकांत शुक्ला अनिल मिश्रा मनीष नामदेव श्रीप्रकाश तोमर विक्रम प्रताप सिंह राजू सिंह सेगर विजेंद्र गुप्ता सौरभ शुक्ला तनवीर अहमद शुभम सिंह अमित कोल राजेश नामदेव ममता तिवारी अनामिका द्विवेदी प्रियंका तिवारी आनंद सिंह पुष्पेंद्र शुक्ला अमित अग्निहोत्री प्रदीप शुक्ला उमेश सिंह आरबी शर्मा पंडित रुक्मणी रामस्वरूप झंझोट केशव वर्मा सागर कछवा आसिफ अंसारी प्रभात सिंह विशाल कुशवाहा प्रवीण सिंह रहीस खान वसीम राजा मुस्ताक खान माजिद खान उमेश वर्मा लल्लू यादव सहित जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युवा मोर्चा संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 

Related Topics

Latest News