REWA : 'सूत्र सेवा योजना' की बसों की खरीदारी करने वाले संचालक के साथ 1.30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी : 7 बसों का पैसा लेकर दे दी सिर्फ 4 बसें : FIR दर्ज

 

REWA : 'सूत्र सेवा योजना' की बसों की खरीदारी करने वाले संचालक के साथ 1.30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी : 7 बसों का पैसा लेकर दे दी सिर्फ 4 बसें  : FIR दर्ज

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'सूत्र सेवा योजना' की बसों की खरीदारी करने वाले संचालक के साथ रीवा में 1.30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। 7 बसों की राशि लेने के बाद ​डीलर ने सिर्फ 4 बसें ही दी है, जबकि तीन बसों के लिए कई माह से टाल मटोल किया जा रहा था। ऐसे में थक हारकर संचालक ने एसपी राकेश सिंह से मामले की शिकायत की। चोरहटा पुलिस ने आयशर कंपनी के डीलर एवं सिंह इंटरप्राइजेज के प्रोपाइटर मनोज सिंह निवासी बोदाबाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी : लव मैरिज शादी बाद 4 टेक्स्ट मैसेज कर युवती ने बयां किया अपना दर्द, शादी के पहले ही बहाना ढूंढा, मेरा यूज किया

रमेश तिवारी​ निवासी पुष्पराजनगर ने बताया कि सूत्र सेवा योजना के टेंडर हो जाने के बाद मनोज सिंह खुद उनके ऑफिस आए। तब उन्होंने कहा ​था कि एक बार आयशर की गाड़ी खरीदकर देखिए। हमारे पास सभी गाड़िया तैयार हैं, जिसे हम तुरंत ही उपलब्ध करा देंगे।

प्रापर्टी डीलर की हत्या का मामला : नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल करके रीवा में हो रही सुपारी किलिंग : पांच नाबालिग हुए गिरफ्तार

कई बार उनके ऑफिस आने जाने के बाद बस फाइनल हो गई। तब डीलर के कहने पर 13 जनवरी को 13 लाख रुपए एडवांस दे दिए। कुछ दिन बाद दो बैकों से फाइनेंस कराकर करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपए डीलर के खाते में भेजे गए। तब डीलर ने कहा कि गाड़ियां बन गई है, लेकिन जब देखने पहुंचे तो पता चला कि सिर्फ 4 गाड़ियों की चेचिस ही आई हैं।

रीवा में डबल मर्डर का मामला अपडेट : दोनों युवकों की एक ही जैसे हुई हत्या, शव के आसपास खून से मिले पत्थर एवं गांजा, चिलम और देसी शराब भी मिले

30 मार्च को देने की थी बात

मनोज सिंह ने कहा कि 30 मार्च तक आपको सभी गाड़ियों को कम्प्लीट कराकर दे देंगे। जबकि दूसरी तरफ लोन की किश्त चालू हो जाने से तनाव बढ़ता गया। मनोज के कहने पर 13 अप्रैल को तीसरी बार 17 लाख रुपए इंदौर में गाड़ी की बॉडी तैयार करने वाले को भी दिए। कुछ दिन बाद मनोज ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब आयशर कंपनी से संपर्क किया गया तो चर्चा के बाद चौथी बार 55 लाख फिर जमा कराए।

लूट सको तो लूट लो : संजय गांधी में अस्पताल प्रबंधन ने ठेकेदार को दी खुली लूट की छूट, बाइक के 20 तो कार की 40 रुपए पार्किंग शुल्क, आनाकानी की तो ठेकेदार के गुर्गे कॉलर पकड़कर निकल लेंगे पैसे

5 ड्राइवरों को भेज दिया इंदौर

आरोप है कि मनोज सिंह ने दावा किया कि 5 ड्राइवरों को इंदौर भेज दीजिए। वहां पर गाड़ी तैयार है। ऐसे में ड्राइवरों को तैयार कर तय समय में इंदौर भेज दिया गया। जब वहां ड्राइवर पहुंचे तो गाड़िया नहीं मिली। ऐसे में चालक खाली हाथ इंदौर से रीवा वापस आ गए। इसके बाद एसपी से ​शिकायत की गई तो 21 जून 2021 को चार बसें मिली, लेकिन तीन बसों के लिए 6 माह से चक्कर लगा रहा हूं।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल की पहल से बना है महाकौशल-विंध्य का सबसे लंबा FLYOVER, डेढ़ किलोमीटर से भी ज्यादा है इसकी लम्बाई : आवाजाही के लिए खोल दी गई थ्री लेन

सूत्र सेवा के संचालक पीड़ित रमेश तिवारी को दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ वह बैंक का कर्जदार हो गया है। वहीं दूसरी तरफ हर माह किश्त की व्यवस्था करनी पड़ती है। उधर, सूत्र सेवा के तहत जो अन्य बसों का संचालन करना था, वह भी समय पर नहीं हो पाया है। ऐसे में शासनस्तर से समय पर सेवा न शुरू होने से लगातार पत्र आ रहे हैं।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News