REWA : NH- 30 से गुजर रहे वाहनों के पहिए थमे : चाचा के साथ मैहर दर्शन करने जा रहा भतीजा रास्ते में टायर फटने से हुआ हादसे का शिकार

 

REWA : NH- 30 से गुजर रहे वाहनों के पहिए थमे : चाचा के साथ मैहर दर्शन करने जा रहा भतीजा रास्ते में टायर फटने से हुआ हादसे का शिकार

रीवा। ट्रेलर चला रहे चाचा के साथ मैहर दर्शन करने जा रहा भतीजा रास्ते में टायर फटने से हादसे का शिकार हो गया। तेज आवाज की गूंज से सोहागी पहाड़ थर्रा उठा। इधर नेशनल हाईवे 30 से गुजर रहे वाहनों के पहिए कुछ समय के लिए थम गए। कुछ देर बाद शौच कर जब ट्रेलर चालक मौके पर पहुंचकर देखा कि भतीजा रक्त रंजिश मौके पर पड़ा है। साथ ही उसके शरीर से प्राण निकल चुके है। ऐसे में तुरंत दुर्घटना की सूचना सोहागी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डेढ़ करोड़ की दो मशीनें स्थापित, अब मरीजों को मिलेगी आधुनिक जांच मशीनों की बेहतर सुविधाएं

सोहागी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन शुक्ला ने बताया कि सनी हरिजन पिता बालेन्द्र हरिजन (18) निवासी तबरवार जिला देवरिया उत्तर प्रदेश अपने चाचा के साथ ट्रेलर क्रमांक यूपी 52 टी 5863 में सवार होकर मैहर शारदा देवी के दर्शन करने जा रहा था। दावा है कि उक्त ट्रेलर देवरिया से गिट्टी लोड करने अक्सर मैहर जाता है। ऐसे में भतीजा सहित घर के अन्य सदस्य ट्रेलर में सवार होकर शुक्रवार की रात रवाना हुए थे। वे शनिवार की सुबह 8 बजे जैसे ही एनएच 30 के रास्ते सोहागी पहाड़ के पास पहुंचे तो चालक ट्रेलर रोककर शौच करने के लिए चला गया।

बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ करता था बलात्कार, दो हजार का अर्थदंड सहित अब 11 साल की हुई उम्र कैद

साथ ही अन्य लोग भी उसी के साथ चले गए। जबकि भतीजा ट्रेलर के पास ही रूका रहा। ऐसे में कुछ देर बाद वह पहिया चेक करने लगा। तभी पीछे के एक पहिये में गिट्टी फंसी दिखी। जिसको वह पेचकश के सहारे निकालने लगा। इसी बीच पहिया फूला और टायर फट गया। अचानक से टायर फटने के कारण युवक हवा की चपेट में आ गया और हवा में उझलते समय सिर में ट्रेलर की बॉडी का झटका लगा। इसी बीच युवक का सिर फट गया। फिर जमीन में गिरते ही उसने दम तोड़ दिया। टायर फटने की गूंज सुनकर शौच के लिए गए घर के सदस्य दौड़े पर युवक के प्राण निकल चुके थे।

युवाओं का शोषण बंद करो : अब युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए होगा संघर्ष, 9 अगस्त को कलेक्ट्रट धरना पर बुलंद की जाएगी आवाज

धमाकों की तहर गूंजा पहाड़

राहगीरों ने बताया कि अचानक से फटा टायर धमाकों की तरह गूंजा है। पहले तो लोग बड़ा ब्लास्ट ही समझ बैठे थे। लेकिन चालक व परिचालक के आने के बाद टायर फटने की बात समाने आई थी। फिर राहगीरों ने ही डायल 100 और सोहागी पुलिस को सूचना देकर हादसे के बारे में अवगत कराया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पीएम के लिए त्योंथर अस्पताल भेजा। जहां से पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Topics

Latest News