Rewa Kyoti fall घूमने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान : आपके साथ भी घट सकती है यह घटनाएं? फोटोग्राफी करने आए 2 युवकों से लूट

REWA NEWS : रीवा जिले में बाइकर्स गैंग ने रविवार की देर शाम एक बार फिर दहशत फैला दी है। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज से क्योटी फॉल (UP TO KYOTI FALL) फोटोग्राफी करने आए दो युवकों से लूट की गई। दावा है कि एक बाइक में आए तीन बदमाशों ने कैमरा व मोबाइल लेकर भाग गए।
वारदात के बाद दोनों युवकों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों ने तलाश शुरू कर दी है। लूट की खबर लगते ही एसपी नवनीत भसीन (SP NAVNEET BHASHIN) ने गढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा को मौके पर भेजा है। ये घटना लालगांव चौकी क्षेत्र के क्योटी जलप्रपात (KYOTI FALL) की है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार मालवीय और निखिल कुमार केसरवानी निवासी प्रयागराज यूपी (PRAYAGRAJ,UP) क्योटी जलप्रपात (KYOTI FALL) घूमने आए थे। वह 25 दिसंबर की शाम फॉल से फोटोग्राफी (PHOTOGRAPHY) कर यूपी लौट रहे थे। तभी बाइक में आए तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए कैमरा व मोबाइल सहित हजारों रूपए नकदी छींन कर भाग गए।
देर रात पुलिस ने दो संदेहियों को उठाया
चर्चा है कि गढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा (TI SURENDRA SHARMA) ने एसपी (SP) के निर्देश पर दो संदेहियों को उठाया है। साथ ही एक आरोपी रडार में आ गया है। फिलहाल साइबर सेल (CYBER CELL) की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस (LOCATION TRAPE) की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लुटेरों को पकड़ने के लिए गढ़ थाना व लालगांव चौकी का बल सिरमौर पुलिस की मदद से जंगल में उतरा है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग (SEARCHING) की जा रही है।