रीवा वासियों के लिए जरुरी खबर  : 11 जनवरी से शहर के ये मार्ग हो जायेंगे परिवर्तित, जान लीजिए सही रुट नहीं तो भटक जायेंगे रास्ता

 
IMAGE

LATEST REWA NEWS : रीवा के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। बता दें की सिरमौर चौराहे (Sirmour chauraha) में बनाए गए युमना प्रसाद शास्त्री ओवर ब्रिाज (Yumna Prasad Shastri Over Bridge) में सुभाष चौक की ओर तीसरे लेग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसमें सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक (Sirmaur Square to Subhash Chowk) तक ओवर ब्रिाज का निर्माण किया जाएगा।

image

ये मार्ग रहेंगे डाइवर्ट
जानकारी के अनुसार इसके लिए 11 जनवरी से वाहनों के आवागमन मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यूनिवर्सिटी से सिरमौर चौक (University to Sirmaur Chowk) आने वाले वाहनों से बस, आटो तथा सभी चार पहिया वाहन (Auto and all four wheelers) नीम चौराहा, बोदाबाग से लाडली लक्ष्मी मार्ग (Ladli Laxmi Marg) होते हुए गुप्ता पेट्रोल पंप अथवा कालेज चौराहा मार्ग में पहुंचेंगे।

ALSO READ : मिर्जापुर स्टाइल की तरह स्कार्पियो में सवार 5 बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, SP के निर्देश पर जिलेभर में नाकेबंदी

सुभाष चौक से दोपहिया वाहन, आटो तथा अन्य मध्यम वाहन सुभाष चौक से बोदाबाग रोड का उपयोग करके सुभाष चौक में बाएं दिशा से अंगूरी बिल्डिंग मार्ग (Angoori Building Marg) होते हुए मुख्य पोस्ट आफिस के पास सिरमौर चौराहा में पहुंचेंगे।

ALSO READ : रीवा वासियों के लिए खुशखबरी : जनवरी एंड तक रीवा से गोविंदगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होगा शुरू

इसी तरह सिरमौर चौक (Sirmour chauraha) से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले ट्रैफिक (traffic) के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। वाहन कालेज चौराहा, आकाशवाणी केन्द्र (All India Radio Station) के बगल के मार्ग का उपयोग करके बोदाबाग-नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहे (stadium trisection) पर पहुंचेंगे।

ALSO READ : GOOD NEWS : रीवा बनेगी फिल्म सिटी, 250 करोड़ में तैयार होगा पार्क व स्टूडियो

आईजी आफिस (IG OFFICE) के डावर्सन मार्ग का उपयोग करके समस्त आटो बोदाबाग-नीम चौराहा (Bodabagh-Neem Square) होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचकर यूनिवर्सिटी की ओर जाएंगे। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि 11 जनवरी से परिवर्तित मार्गों का उपयोग करके अपने गंतव्य पर जाएं।

800 मीटर लंबी होगी थर्ड लेग
सिरमौर चौराहा फ्लाई ओव्हर (Sirmaur Chauraha Flyover) के जो थर्ड लेग को बनाया जा रहा है। उसकी लंबाई 800 मीटर है। बता दें की यह प्रोजेक्ट सिरमौर चौराहा (Project Sirmaur Chauraha) के मध्य से शुरू होकर सुभाष चौक तक बनेगा। जिसकी लंबाई 200 मीटर होगी। इसके बाद सुभाष चौक से विश्वविद्यालय और बोदा-मझियार रोड तरफ ढाल उतारी जाएगी। यह दोनों फ्लाई ओव्हर (FLY OVER) की ढाल की लंबाई लगभग 300-300 मीटर होगी। इस तरह यहां 800 मीटर लंबा लाईओव्हर का निर्माण किया जाएगा।

ALSO READ : REWA : नवविवाहिता से प्रताड़ना; दहेज के चक्कर में लालची पति सहित सास-ससुर पहुँचे सलाखों के पीछे

12 मीटर होगी चौड़ाई
बता दें की सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक तक बनने वाले फ्लाई ओव्हर की चौड़ाई 12 मीटर की होगी। वहीं सुभाष चौक से विश्वविद्यालय रोड और बोदा-मझियार रोड की चौड़ाई क्रमश: 8.40-8.40 मीटर की होगी। नये फ्लाई ओव्हर के निर्माण के दौरान सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक और सुभाष चौक से विश्वविद्यालय और बोदा-मझियार मार्ग में 300-300 मीटर लंबाई में जो अतिक्रमण हैं उसे हटाया जाएगा।

ALSO READ : एक्शन में रीवा महापौर : अवैध वसूली करने वाले दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त, बाजार बैठकी में भी अवैध वसूली की शिकायतें

दोनों बस स्टैंडों से विश्वविद्यालय जाना होगा आसान
समान बस स्टैंड और पुराने रेवांचल बस स्टैण्ड (saman Bus Stand and Old Revanchal Bus Stand) से अब विश्वविद्यालय और मझियार (University and Majhiyar) की ओर जाना आसान हो जाएगा। इससे बाहर के जिलों से पढ़ने आये छात्रों को भी लाभ होगा। आए दिन दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को सिरमौर चौराहे के ट्रैफिक में फंसना पड़ता था। इस थर्ड लेग बन जाने से शहरवासियों को काफी लाभ होगा।

Related Topics

Latest News