REWA : तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार : एक लाख रुपए का 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त,किराये के रूम में रहकर बनाते थे प्लान
 

 
गिरफ्तार तीन आरोपी

गांजा की तस्करी करते हुए CG के रायपुर में गिरफ्तार

REWA NEWS :  हर दिन नशे की तस्करी के लिए नए नए पैटर्न बना रहे है। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) की रायपुर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट (Raipur Anti Crime and Cyber ​​Unit) ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस के हाथ लगे तीन बदमाशों में दो तस्कर रीवा जिले के रहने वाले है। बताया गया कि एक तस्कर सेमरिया क्षेत्र के चचाई गांव का तो दूसरा अतरैला थाना के पटेहरा का निवासी है।

ALSO READ : बड़ी हर्दी गांव के पास सड़क हादसे में युवक की मौत : कटीली तार में फंसकर पानी से भरे गड्ढे में गिरा 

जबकि तीसरा युवक रीवा के तराई से लगे हुए बरगढ़ जिला चित्रकूट यूपी (Chitrakoot UP) का रहने वाला है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तार में एक लाख रुपए का 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ रायपुर (Chhattisgarh Raipur) जिले के धरसींवा थाना में अपराध क्रमांक 463,22 आईपीसी (IPC) की धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act) का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

ALSO READ : रीवा में अपराधी बेख़ौफ़ : मनगवां कस्बे में असामाजिक तत्वों ने स्टोरेंट में पेट्रोल डालकर लगाई आग 

ये है मामला

सिलतरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियेश जॉन ने बताया कि 11 सितंबर की रात एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट (Anti crime and cyber unit) को नशे के तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर ने दावा किया कि धरसींवा थाना अंतर्गत सिलतरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप (Indian Oil Petrol Pump) के पास टॉयर दुकान के सामने सर्विस रोड में 3 बदमाश खड़े है। जिन्होंने अपने बैग में गांजा छिपा रखा है। संयुक्त टीम ने संबंधित तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया। तीनों आरोपियों के पास से मिले तीन बैग की तलाशी में 14 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती एक लाख बरामद किया है।

ALSO READ : शहर के बीच बाजार में हुई युवती की बाल पकड़कर पिटाई, युवती के प्रेमी को भी कपडे उतारकर पीटा था 

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

रायपुर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी पुत्र रमेश प्रसाद द्विवेदी 26 वर्ष निवासी चचाई थाना सेमरिया जिला रीवा एमपी हाल पता इंडियन आयल पेट्रोल पंप सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर, अमन शुक्ला पुत्र शेष नारायण शुक्ला 25 वर्ष निवासी बरगढ़ जिला चित्रकूट यूपी हाल पता विंध्यवासिनी मंदिर के पास कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर और विनीत द्विवेदी पुत्र राम सलोनी द्विवेदी 21 वर्ष निवासी पटेहरा थाना अतरैला जिला रीवा एमपी हाल पता डीएम टॉवर के पीछे कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर शामिल है।

Related Topics

Latest News