MP ALERT : मौसम विभाग ने रीवा जिले के लिए आगामी 24 घंटों में अति भारी बारिश चेतावनी की जारी

 
MP ALERT : मौसम विभाग ने रीवा जिले के लिए आगामी 24 घंटों में अति भारी बारिश चेतावनी की जारी
देश में अगस्त में सामान्य से 26.6ऽ ज्यादा बारिश हुई है। बीती एक सदी में चौथी बार अगस्त इतना भीगा है। इससे अधिक बारिश 1926 (33.7), 1933 (28.2) व 1973 (27) में हुई थी। 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में 31 अगस्त तक हरियाणा में 360 मिमी. के मुकाबले 351.4 मिमी. बारिश हुई। यानी सामान्य से 2ऽ कम। लेकिन यह 10 साल में सबसे अच्छी बारिश है। इससे पहले 2010 में 375.3 मिमी. बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार, सीजन में हुई बारिश पर की गई स्टडी के अनुसार, 60 से 75ऽ पानी जमीन में समाया है। 22 से 25ऽ नदी-नालों के जरिए बह गया। 10 से 15ऽ वाष्पीकरण हो गया। पूर्व चीफ हाईड्रोलॉजिस्ट एसएस बिश्नोई के अनुसार, रुक-रुक कर हो रही बारिश से औसतन 21 मीटर नीचे जा चुके भू-जल स्तर में आधा मीटर सुधार हो सकता है।
इसलिए अच्छी बारिश: 50 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके, इनकी ऊंचाई कम रही
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 जनवरी से अब तक करीब 50 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इस अवधि में सामान्यत: 30 पश्चिमी विक्षोभ आते हैं। जून से अगस्त तक 9 पश्चिमी विक्षोभ आए। पश्चिमी विक्षोभ कम ऊंचाई के थे। इससे मानसून की सक्रियता में भी फायदा हुआ। प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 460 मिमी. व पूरे साल में 520 मिमी. बारिश सामान्य मानी जाती है।
MP ALERT : मौसम विभाग ने रीवा जिले के लिए आगामी 24 घंटों में अति भारी बारिश चेतावनी की जारी



पूरे सीजन का हिसाब: अब तक 10 साल में चौथी सबसे अधिक बरसात हो चुकी है
जून में 47.7, जुलाई में 166, अगस्त में 137.4 मिमी. बारिश हुई। यह जून में 1ऽ व जुलाई में 7ऽ अधिक है। अगस्त में 13ऽ कमी रही। पूरे मानसून सीजन के हिसाब से देखें तो इस बार अब तक ही पिछले 10 सालों में चौथी सबसे अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि सितंबर बाकी है। ऐसे में पिछले 10 साल में 2018 में हुई 415 मिमी. बारिश का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
MP ALERT : मौसम विभाग ने रीवा जिले के लिए आगामी 24 घंटों में अति भारी बारिश चेतावनी की जारी
खेती पर असर: अच्छे मॉनसून से रबी फसलों को भी लाभ
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वाइस चांसलर डॉ. समर सिंह का कहना है कि अच्छे मॉनसून से खरीफ फसलों का उत्पादन अच्छा होगा। जमीन में काफी नमी हो गई है। सितंबर अंत तक बारिश होती है तो अक्टूबर-नवंबर में बोई जाने वाली रबी फसलों का जमाव अच्छा होगा। उत्पादन भी अच्छा होगा।
10 सितंबर तक कई बारिश
10 सितंबर तक कई बार बारिश हो सकती हैं। अभी हवा का स्वरूप भी नहीं बदला है। ऐसे में मानसून सितंबर अंत तक ठहर सकता है।


Related Topics

Latest News