REWA : गरीबों के हर सुख-दुःख में खड़े रहने वाले BJP विधायक राजेंद्र शुक्ल उतरे गरीबो के आशियाने में, 55.24 लाख रुपये से होगा रतहरा बस्ती में मरम्मत कार्य

 

    REWA : गरीबों के हर सुख-दुःख में खड़े रहने वाले BJP विधायक राजेंद्र शुक्ल उतरे गरीबो के आशियाने में, 55.24 लाख रुपये से होगा रतहरा बस्ती में मरम्मत कार्य

रीवा. ये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की कार्यशैली ही है कि जनता उन्हें बार-बार विधानसभा में भेजती है। वो भले ही इस बार शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके हों पर अपने क्षेत्र की जनता का खयाल रखना कोई उनसे सीखे। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुःख में खड़े रहना, उनके सुख-सुविधा का खयाल रखना इनकी आदत में शुमार है। इसी के तहत उन्होंने अब शहर के रतहरा बस्ती के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है। इसके लिए 55.24 लाख रुपये दिए हैं। इस धनराशि से रहतरा बस्ती के वो आवासीय भवन जिनमें गरीब तबके के लोग निवास करते हैं वहां पेयजल, बिजली, भवन मरम्मत, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत का काम होगा।

REWA : गरीबों के हर सुख-दुःख में खड़े रहने वाले BJP विधायक राजेंद्र शुक्ल उतरे गरीबो के आशियाने में, 55.24 लाख रुपये से होगा रतहरा बस्ती में मरम्मत कार्य

सरपंच के घर जीएसटी का छापा, प्रोफाइल हटाने सरेंडर किए 20 लाख रुपये, जरुरी दस्तावेज जब्त

पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भूमि पूजन कर इन कार्यों को शुरू भी करा दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इन आवासों की मरम्मत के साथ ही पुताई कराते हुए सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास से भी सुंदर दिखेंगे। उन्होंने आवास में रहने वालों से कहा कि वो खुद भी स्वयं सफाई रखें। शुक्ल ने नगर निगम के अधिकारियों से आवासीय परिसर में साफ-सफाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि गरीब व समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के निवास स्थल में साफ-सफाई न होना गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर परिसर की सफाई की जाय तथा जिन निर्माण एजेंसियों को दरवाजे ठीक करने, सीपेज सुधारने, टंकी बदलने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने व कंक्रीट कार्य करने का दायित्व मिला है वह सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी 20 दिनों में पूरा कराए जायं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कालोनी में डस्टबिन रखवाने की व्यवस्था करने तथा रोजाना कचरा उठाने के लिए कचरा गाड़ी भेजने के निर्देश भी दिए। कहा कि गरीबों के क्षेत्र में सफाई से ही शहर की सफाई का संदेश जाता है।

रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जन सुनवाई में तीन पीडि़तों को दी आर्थिक सहायता, 169 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

विधायक शुक्ल ने आवासीय भवनों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए जिन जानवरों को पाला गया है उन्हें पास ही खाली स्थान में बाड़ा बनाकर व्यविस्थत रखा जाएगा। शुक्ल ने आवासीय कालोनी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

REWA : गरीबों के हर सुख-दुःख में खड़े रहने वाले BJP विधायक राजेंद्र शुक्ल उतरे गरीबो के आशियाने में, 55.24 लाख रुपये से होगा रतहरा बस्ती में मरम्मत कार्य

बड़ी संख्या में बुजुर्गों और भिखारियों की देखभाल के लिए कोई नहीं, प्रशासन के सारे दाबे फेल, नहीं पहुंचाया जा रहा कोई लाभ

इस मौके पर गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने स्थानीय निवासियों से अपेक्षा की कि जो महिलाएं बांस के बर्तन बनाने के कार्य में लगी हैं वो समूह बनाकर आजीविका से जुड़ें ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि 156 आवासीय भवनों में 17.48 लाख रूपये से भवन मरम्मत, 8.98 लाख रूपये से जल प्रदाय और विद्युत मरम्मत तथा 28.78 लाख रूपये से आवासीय भवनों के चारों तरफ कांक्रीट आदि का कार्य कराया जाएगा।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रीवा-जबलपुर इंटरसिटी स्टेशन में अब 8 फरवरी से होने जा रहें ये बड़े बदलाव : पढ़ ले ये खबर

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, रामराज पटेल, पन्नालाल गौतम, शिवम द्विवेदी, सतीश नामदेव, राजीव तिवारी, रवि सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व आवासीय कालोनी के रहवासी उपस्थित रहे।


LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें 

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534

Related Topics

Latest News