सीधी बस हादसा : 84 घंटे से लापता तीन युवकों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, सीधी से रीवा तक अलग- अलग नहरों में रेस्क्यू जारी

 

सीधी बस हादसा : 84 घंटे से लापता तीन युवकों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, सीधी से रीवा तक अलग- अलग नहरों में रेस्क्यू जारी

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सीधी बस हादसे को 84 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, तीन परिवारों के बेटों का कोई सुराग अभी तक नही लगा, हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को सबकी उम्मीदें नहर की 4 किलोमीटर लंबी सुरंग पर टिकी थीं, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उतरे सेना के जवानों को भी सफलता नहीं मिली, शाम को तलाशी का काम रोक दिया गया शुक्रवार सुबह अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा। 

DUPLICATE मैगी मसाले,सिगरेट, कॉफी- शेंपू, अन्य ब्रांडेड कंपनियों के सामान बेचने वाला कारोबारी गिरफ्तार 

उधर तीनों परिवारों के आंसू अब भी नहीं थम रहे, बच्चों की तलाश में सीधी से रीवा जिले पहुंच गए, पर इंतजार खत्म नहीं हो रहा, सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को रीवा में तीनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, 4 किमी लंबी सुरंग पर अब उम्मीदें टिकी हैं, शुक्रवार को फिर सर्चिंग शुरू होगी, इसके बाद युवकों की तलाश के लिए सेना के जवान बुलाए गए. 

रीवा समेत 24 घंटे के भीतर कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

जबलपुर से सेना के भी अधिकारी पहुंचे थे, एनडीआरएफ और सीधी एसडीआरएफ की टीम ने चार किमी लंबी छुहिया घाटी की टनल में सर्चिंग की, टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर, हेडलाइट की मदद से टनल में तलाशी अभियान चलाया लेकिन, दिनभर की खोजबीन के बाद भी तीनों युवकों का कुछ अता-पता नहीं चला, टनल के अंदर 10 से 12 फीट पानी है. 

सीधी घटना : यात्रियों से मुनाफा कमाने के चक्कर में लोक परिवहन व्यवस्था हुई ठप : ऑपरेटर की मनमानी से आम आदमी को परेशानी

एसपी जयदीप प्रसाद ने बताया कि जबलपुर से आए सेना के अधिकारी से चर्चा हुई है, शुक्रवार को सेना की टीम फिर रेस्क्यू में उतरेगी, एनडीआरएफ के साथ मिलकर सेना के अफसरों ने रेस्क्यू को मॉनिटरिंग भी की बस हादसे मे जान गवाने वाले 3 युवकों का पता लगाने के लिए अब सेना की मदद ली जा रही है. 

सर्किट हाउस में मच्छरों के कारण सो नहीं पाए CM श‍िवराज, व्यवस्थाओं की खुल गयी पोल

मंगलवार को सरदा पटना गांव के पास बाणसागर नहर में बस हादसे में अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं, लेकिन तीन परिवारों को अब भी उनके परिजन नहीं मिल रहे, उनके परिवार के सदस्य रामपुर नैकिन से लेकर नहर के घटना स्थल तक भटक रहे हैं, आश अभी भी है कि लापता लोग मिल जाएंगे।


लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534 

Related Topics

Latest News