BREAKING : MP और UP से पकड़ी गई अल्प्रजोलम की गोलियों और कफ सिरप की बड़ी खेप

 

BREAKING : MP और UP से पकड़ी गई अल्प्रजोलम की गोलियों और कफ सिरप की बड़ी खेप

इंदौर . दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से अल्प्रजोलम की गोलियों और कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शासन ने IAS अधिकारियों का किया तबादला, बदले गए दो जिलों के कलेक्टर : देखें सूची

डीआरआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 'ऑपरेशन एनआरएक्स' के नाम से हफ्ते भर पहले शुरू किए गए अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, पिछोर तथा ग्वालियर और उत्तरप्रदेश के झांसी से अल्प्राजोलम की कुल 78,000 गोलियां और कोडीन फॉस्फेट से बनी कफ सिरप की 528 बोतलें पकड़ी गई हैं।

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- अभी नहीं खुलेंगे कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल

उन्होंने बताया कि इन दवाओं को नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचा जाना था और एक गिरोह इनकी अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल है, गिरोह के तीन लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है जिनमें झांसी का एक फार्मासिस्ट और पिछोर का एक दवा आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।

बैतूल और नीमच के कलेक्टर पर गिरी गाज, गुना-निवाड़ी के SP भी हटाए

अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

शिवराज का अल्टीमेटम जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे : सीएम, कहा- बच्चों की बरामदगी के संबंध में कार्रवाई सराहनीय

उन्होंने बताया कि सरकारी कायदों के मुताबिक अल्प्राजोलम की गोलियों और कोडीन फॉस्फेट से बनी कफ सिरप की खुदरा बिक्री लायसेंसशुदा दवा दुकानों पर डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही की जा सकती है, दवा दुकानों के संचालकों को इन दवाओं की खरीद-बिक्री का पूरा रिकॅार्ड रखना भी जरूरी होता है।


रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा

खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप












लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News