ALERT : MP में भी बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, लापरवाही पर फिर लग सकता है LOCKDOWN

 

ALERT : MP में भी बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, लापरवाही पर फिर लग सकता है LOCKDOWN

भोपाल। देशभर में कोरोना लगभग खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अचानक संक्रमण बढ़ने से सरकारें भी चिंतित होने लग गई है। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं अन्य राज्यों में भी दोबारा से लॉकडाउन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हो सकता है कि मध्यप्रदेश में भी कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती है। जानकारों का मानना है कि यदि लगातार संक्रमण बढ़ने लगेगा तो मध्यप्रदेश में भी दोबारा से लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों को गाइडलाइन का पालन कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 12 युवतियों और 9 युवकों समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार

भारत में कोरोना का नया स्ट्रेंट ज्यादा संक्रमण फैला सकता है। पिछले कुछ दिनों पहले जिस तरह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, उससे एक बार फिर सरकारों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने में भी लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। फिलहाल जो आंकड़े बढ़ रहे हैं वे देश में चार राज्यों में बढ़ते नजर आ रहे हैं, इनमें मध्यप्रदेश के साथ ही केरल, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक 87 प्रतिशत नए मामले इन राज्यों में सामने आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा शिकार 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग , घर में किसी को सर्दी खांसी हो तो उससे परिवार के बुजुर्ग को रखें दूर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश में बढ़ते संक्रमण की समीक्षा करने जा रहे हैं। हालांकि सरकार पाबंदियां लगाने के पक्ष में नहीं है। फिर भी जानकारों ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनकर अपने और अपने परिवार को बचाएं और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें।

एक दिन में बुझे छह घरों के चिराग, तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में घुसी, किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हुआ

एम्स प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया ने भी मीडिया से चर्चा में आशंका जताई है कि भारत में कोरोना का वायरस प्रति हर्ड इम्यूनिटी बनना एक मिथक है, क्योंकि इसके 80 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी बनना चाहिए, जो हर्ड अम्यूनिटी के तहत पूरी आबादी की सुरक्षा के लिए जरूरी है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी खतरनाक बात यह भी है कि जो लोग कोरोना के दौर से गुजर चुके हैं, वे भी दोबारा इसकी चपेट में आ सकते हैं। चाहे इन लोगों में एंटीबॉडी पहले से बन चुकी हो।

महाराष्ट्र से लेना चाहिए सबक

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है। वहां लोकल परिवहन सेवाएं भी शुरू हो चुकी हैं। कई लोग अब भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे में लगातार संक्रमण बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र के विदर्भ और मुंबई में मिले कोरना के नए स्ट्रेन के कारण ही दोबारा से लॉकडाउन लगाना पड़ गया है। इसके अलावा पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया गया है। जबकि ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो महाराष्ट्र में पाबंदियां बढ़ती जाएंगे। गाइडलाइन के प्रति हो रही ढिलाई के कारण यह आंकड़े बढ़ रहे हैं।

फिर लॉकडाउन की तरफ

मध्यप्रदेश में 13 फरवरी के बाद से लगातार दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को 297 नए मामले सामने आए थे। जबकि प्रदेश का इंदौर और भोपाल डेंजर जोन में शामिल है। जिस शहर में पिछले कुछ दिनों पहले तक कोरोना दम तोड़ चुका था, जहां 20 के करीब दैनिक मामले आ रहे थे, वहीं अब डेढ़ से अधिक मामले आने लगे हैं। इससे मध्यप्रदेश में भी दोबारा सख्ती की तैयारी की जा सकती है। इसलिए लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

इंदौर में कोरोना रिटर्न

इंदौर जिले में लगाता संक्रमण बढ़ रहा है। 20 दिन पहले 20 से भी कम संक्रमित मिल रहे थे, वहीं पिछले चार दिनों में अचानक 100 से भी अधिक संक्रमित आने लगे हैं।

-पिछले 8 दिनों में यह आंकड़ा डबल पर पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 13 फरवरी के बाद इनकी संख्या दोगुनी हो गई और आंकड़ा करीब 660 के पार निकल गया है।

फिर बढ़ सकती है पाबंदियां

-लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना होगा। अन्यथा यह संक्रमण दोबारा बढ़ता जाएगा और हमें एक बार फिर लाकडाउन जैसी पाबंदियों को झेलना पड़ेगा।

-स्कूल-कालेज फिर बंद हो जाएंगे, लोगों को खाने-पीने की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

-लोगों को एक बार फिर रोजगार का संकट पैदा हो सकता है।

-लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सरकार से अनुमति लेना पड़ सकती है।


सीधी घटना से सम्बंधित खबरें 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे पहुचेंगे रामपुर नैकिन पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात






लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News