REWA : उर्रहट गोलीकांड खुलासा / समान पुलिस ने दोस्त को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। थाना समान अन्तर्गत रवीन्द्र नगर उर्रहट मे दिनांक 03.07.2021 को आरोपी शिवम सिह परिहार एवं पंकज देवांगन ने अपने दोस्त उदय उर्फ उदय प्रकाश मिश्रा को देशी कट्टे से गोली मारकर उसी की मोटर सायकल पल्सर क्र. MP17MT 0717 को लेकर फरार हो गये थे । जिस पर मकान मालिक रवि सेन की रिपोर्ट पर थाना समान की पुलिस ने आरोपी शिवम सिह एवं पंकज देवांगन के विरुद घायल उदय मिश्रा को सिर मे गोली मारने पर से धारा 307.34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया । पुलिस इलाज लिए एसजीएमएच रीवा ले गये । एसजीएमएच रीवा मे घायल उदय मिश्रा का सीटीस्केन किया गया जिसमे गोली सिर के अंदर धसी होना डाक्टर ने बताया, ईलाज के दौरान उदय मिश्रा की मृत्यु हो गई । मृत्यु होने से दिनांक 04.07.2021 को पीएम पंचनामा कार्यवाही कराई गई तथा प्रकरण मे धारा 302 ताहि की वृद्धि की गई ।
पुलिस अधीक्षक रीवा की सख्ती का असर हुआ और जैसे ही आरोपियो ने रिश्तेदारो से संपर्क किया रिश्तेदारो ने तत्काल रीवा पुलिस के समक्ष समर्पण हेतु बोला तब आरोपियो ने रीवा पुलिस के समक्ष दिनांक 04.07.2021 को समर्पण हेतु निकले । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक 2 प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता अपने स्टाफ एवं आर. अखिल सिह थाना मनगवा एवं आर. अशोक सिह थाना लौर के द्वारा रतहरा बाईपास के पास आरोपी शिवम सिह परिहार पिता शिवराज सिह परिहार उम्र 22 वर्ष निवासी सिरखिनी थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा एवं पंकज देवांगन पिता बैजनाथ साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी अतरहरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल रवीन्द्र नगर उर्रहट थाना समान जिला रीवा को पकड कर थाना समान लाया गया ।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपीगणो से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख किया गया जिसमे आरोपी शिवम् सिंह परिहार ने बताया कि मृतक उदय मिश्रा एवं पंकज देवांगन तीनो दोस्त थे दिनांक 03.07.2021 को रवि सेन के यहा लिये किराये के मकान मे एकत्र थे उदय मिश्रा मोबाइल मे गेम खेल रहा था और वहा पर रखे कट्टा को शिवम् सिंह हाथ मे लेकर उदय मिश्रा की ओर करके ट्रेगर दवा दिया जिससे हुये फायर से उदय नीचे गिर गया शिवम् सिंह व पंकज घबरा गये मकान मालिक रवि सेन एवं उसकी वहन पहुच गई शिवम् सिंह एवं पंकज ,उदय़ मिश्रा की मोटर सायकल पल्सर 220 क्र. MP17MT 0717 लेकर मौके से भाग गये । उक्त मोटर सायकल को आरोपी शिवम् सिंह निशादेही पर गवाहो के समक्ष पुलिस के व्दारा दिनांक 05.07.2021 को जप्त किया गया है । आरोपीगणो को दिनांक 06.07.2021 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहा से केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण दिनांक 05.07.2021
01: शिवम सिह परिहार पिता शिवराज सिह परिहार उम्र 22 वर्ष निवासी सिरखिनी थाना रायपुकर्चुलियान जिला रीवा (म.प्र.)
02 : पंकज देवांगन पिता बैजनाथ साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी अतरहरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल रवीन्द्र नगर उर्रहट थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
जप्तीः- मृतक की मोटर सायकल पल्सर क्र. MP17MT 0717 एवं एक देशी कट्टा खाली खोका सहित
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, उनि. आर.के.उपाध्याय सउनि लाल बहादुर सिंह प्र.आर.480 विनोद तिवारी प्र.आर.859 आर.डी.पटेल आर.146 धर्मेन्द्र विश्वकर्मा आर. 06 जयनारायण शर्मा आर.1012 वेद प्रकाश मिश्रा आर.1070 शिवाकांत शर्मा आर. अखिल सिह थाना मनगवा आर. अशोक सिह थाना लौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534
Post a Comment