REWA : साली के प्यार में पड़ा जीजा : रास्ते में रोड़ा बन रहे साढू की मुंह दबाकर करी हत्या, छोटे भाई समेत जीजा साली गिरफ्तार

 

REWA : साली के प्यार में पड़ा जीजा : रास्ते में रोड़ा बन रहे साढू की मुंह दबाकर करी हत्या, छोटे भाई समेत जीजा साली गिरफ्तार

रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत बरहुला गांव में हुई हत्या का पुलिस ने दो दिन में खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी का जीजा ही कातिल निकला। कोरोना की दूसरी लहर में आरोपी की पत्नी की मौत हो गई थी। ससुरालवालों की मर्जी से बच्चों की परवरिश के लिए 7 माह तक साली को अहमदाबाद में रखा। इसी बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। घरवालों ने 7 माह गुजर जाने के बाद साली को गांव बुलवा लिया।

Ukraine से Rewa पहुंची साक्षी सिंह : 5​ दिन के संघर्ष के बाद पहुंची थी रोमानिया बॉर्डर, बोली; लंबे ट्रैफिक के कारण 10 KM पैदल चलना पड़ा

साली के प्यार में पड़ा जीजा रोजाना अहमदाबाद ले जाने के बहाने खोज रहा था। हर बार साढू बीच में रोड़ा बन जाता था। ऐसे में आरोपी ने अपने छोटे भाई को बुलाते हुए रास्ते में मुंह दबाकर हत्या कर दी। फिर सिर पर पत्थर पटककर मनगढंत कहानी बताने लगा। वारदात वाली रात से ही पुलिस आईविटनेस पर ही शक कर रही थी। लेकिन, पुलिस आरोपी के मुंह से ही गुनाह कबूल करवाना चाहती थी। इसके लिए एक दिन की ढील दी और दूसरे दिन छोटे भाई व जीजा-साली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने चलाया हांका अभियान : ठेला-गुमटियों में खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी में मची भगदड़, कराई उठक-बैठक

पनवार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि राम अभिलाष मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 26 फरवरी की रात 8.30 बजे मैं और मेरा साढू रविकांत मिश्रा डभौरा रेलवे स्टेशन से बरहुला जा रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाश बोलेरो से आए। आरोपियों ने हम लोगों की बाइक के सामने बोलेरो खड़ी कर रोक लिया। फिर साढू के साथ जमकर मारपीट करते हुए हत्या कर दी। रिपोर्ट के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की, लेकिन फरियादी के कथन और घटनास्थल के निरीक्षण में दिखी चीजें मैच नहीं कर रही थी।

खुलासा : रीवा में हैरान कर देने वाला सच : ससुराल की संपत्ति और बीवी की बहन को पाने पागल जीजा ने रची खौफनाक साजिश...

सख्ती के बाद टूटा आरोपी, बताई पूरी कहानी

जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया। उसने पूरी कहानी बयां की। बताया कि घटना वाली रात छोटे भाई धनराज के साथ मिलकर गमछा से गला घोंट दिया। साजिश में मृतक की पत्नी कविता मिश्रा भी शामिल होना बताया। बाद में सभी संदेहियों से पूछताछ की तो बारी-बारी से तीनों ने जुर्म स्वीकार किया।

NH-30 प्रयागराज-रीवा मार्ग में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित डंपर चालक ने तीन ऊंटों सहित एक पशु पालक को कुचला, मौके पर मौत

ये आरोपी गिरफ्तार

रविक्रांत मिश्रा (33) निवासी ददरी थाना जनेह हाल निवास बरहुला थाना पनवार की हत्या के मामले में रामअभिलाष मिश्रा पुत्र लालमन (36) और उसके सगे छोटे भाई धनराज मिश्रा पुत्र लालमन (25) निवासी उफरौली थाना मऊ जिला चित्रकूट उप्र सहित साली नीलू उर्फ कविता मिश्रा पति रविकान्त (32) निवासी ददरी थाना जनेह हाल ग्राम बरहुला थाना पनवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर पांच थानों का पुलिस बल लगाया गया था। जिसमें पनवार थाने के साथ अतरैला थाना, डभौरा थाना, जवा थाना, चाकघाट थाना प्रभारी शामिल थे।

Indian Navy recruitment 2022 : ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1531 पदों पर निकली वैकेंसी, 20 मार्च तक कर सकते है आवेदन ; इतनी होगी सैलरी

पांच बेटियों में चौथे नंबर का दामाद है आरोपी

पुलिस की मानें तो बरहुला गांव स्थित मिश्रा परिवार का रामअभिलाष चौथे नंबर का दामाद है। सास-ससुर पांचवें दामाद रविक्रांत को ज्यादा मानते थे, क्योंकि वह गांव में रहकर देखभाल करता था। तीन बेटियां बड़ी हैं, जो दूर-दूर ब्याही है। ऐसे रामअभिलाष चाहता था कि ससुराल की संपत्ति सास-ससुर उसके नाम से कर दे। इसलिए पत्नी के मरने के बाद साली को अहमदाबाद में बुलाकर अपने पाले में ले​ लिया, लेकिन साढू हर जगह रुकावट बन रहा था।

petrol-diesel price : 9 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चा तेल 110 डॉलर प्रति बैरल के पार

एक बेटी और एक बेटे का बाप, साली की नहीं थी संतान

आरोपी रामअभिलाष की 16 साल की बेटी और 13 साल का बेटा अहमदाबाद में रहकर पढ़ाई करते हैं। आरोपी नौकरी कर जीवन यापन करता था। लेकिन 8 माह पहले हुई पत्नी की मौत के बाद से साली को दिल दे बैठा। जिसको वह पत्नी की तरह रखना चाहता था। वहीं दूसरी ओर शादी के 12 साल बाद भी साली के कोई संतान नहीं हो रही थी। दोनों के मिलन से साली को बच्चे व जीजा को बीवी मिलने वाली थी।

Related Topics

Latest News