MP : हृदय की बीमारी से पहले की तुलना में अब ज्यादा लोगों की मौत हो रही है : WHO

 

MP : हृदय की बीमारी से पहले की तुलना में अब ज्यादा लोगों की मौत हो रही है : WHO

संयुक्त राष्ट्र, 10 दिसंबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है कि हृदय की बीमारी से पहले की तुलना में अब ज्यादा लोगों की मौत हो रही है और पिछले 20 वर्षों से वैश्विक स्तर पर मौत की वजह बनने में यह बीमारी सबसे आगे है।

सख्त तेवर में दिखें शिवराज , कटनी DM और नीमच SP हटाया : कटनी कलेक्टर को जमकर लगाई फटकार

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि मधुमेह और मनोभ्रंश (डिमेंशिया) दुनिया में शीर्ष 10 ऐसी बीमारियों की सूची में शामिल है जिससे सबसे ज्यादा लोगों कि मौत होती है।

ITI ऑनलाइन आवेदन के लिए आज होगा अंतिम दिन, अब तक 80 फीसद सीटें भराई, प्रवेश प्रक्रिया जारी

डब्ल्यूएचओ की 2019 ग्लोबल हेल्थ एस्टिमेट्स रिपोर्ट (वैश्विक स्वास्थ्य आकलन) बुधवार को जारी की गई और इसमें बताया कि जिन 10 बीमारियों से विश्व में सबसे ज्यादा लोगों की मौतें होती हैं, उनमें से सात गैर संचारी बीमारियां हैं। 2000 में यह चार थी। इस नए आंकड़ें में 2000 से 2019 की अवधि का आंकड़ा है।

10 को युवक कांग्रेस चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग, विपिन वानखेड़े ने लिया नाम वापस

स्वास्थ्य संगठन ने बताया, ‘‘ पिछले 20 वर्ष में हृदय की बीमारी वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा मौतों का कारक बनी हुई है और इससे पहले की तुलना में ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं।’’

भोपाल में दुकानों के बंद होने के समय में फिर हुआ बदलाव, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

आंकड़ों के अनुसार सभी कारकों की वजह से होने वाली मौतों में से 16 फीसदी मौत हृदय की बीमारी से होती है और इससे कुल मौत का आंकड़ा 2000 में 20 लाख ज्यादा बढ़कर 2019 में 90 लाख हो गया।

किसान आंदोलन का असर : भोपाल से होकर जाने वाली ये चार ट्रेन आज से निरस्त

अल्जाइमर की बीमारी और डिमेंशिया के विभिन्न रूपों वाली बीमारियां भी दुनिया भर में मौत के सबसे ज्यादा बड़े कारकों की सूची में शामिल है। यह 2019 में अमेरिका और यूरोप में तीसरे स्थान पर थी और इससे महिलाओं की मौत ज्यादा हो रही है। वैश्विक स्तर पर अल्जाइमर और डिमेंशिया के अन्य रूपों वाली बीमारियों से मरने वालों लोगों में 65 फीसदी महिलाएं हैं।

रुक जाना नहीं के दूसरे चरण के अलावा ओपन स्कूल की दसवीं व बारहवीं और मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू 

वहीं 2000 से 2019 के बीच मधुमेह से मरने वालों की संख्या 70 फीसदी तक बढ़ गई और पुरुषों में तो यह 80 फीसदी तक बढ़ गई।

दिल का रिश्ता : पति को हुआ कैंसर तो 13 साल पहले जुदा हुई पत्नी ने थामा हाथ

वहीं एचआईवी/एड्स वैश्विक स्तर पर मृत्यु के कारक वाली बीमारियों की 2000 की आठवीं बड़ी वजह से निकलकर अब 2019 में 19वें स्थान पर आ गई है। वहीं क्षयरोग भी अब 10 कारक में से बाहर होकर अब 2019 में 13वें स्थान पर आ गया। 2000 में यह सातवें स्थान पर था।

कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू, 50 साल से अधिक आयु के लोगों को लगेगा यह टीका 

नए आंकड़ों में यह दर्शाया गया है कि लोग अब ज्यादा समय तक जीवित रह रहे हैं लेकिन वे ज्यादा बीमार हो रहे हैं।

शोरूम मालिक ने CM की वाइफ हमारी कस्टमर बताकर पुलिस को दिखाई धौंस कहा - दो मिनट में परेड करवा दूंगा : फिर हुआ ये ...

हेडलाइन के अलावा, इस खबर को रीवा न्यूज़ मीडिया टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।

Related Topics

Latest News