REWA : फिल्मी स्टाइल से बोलेरो सवार युवक को आधा दर्जन सरहंगों ने रॉड डंडे से पीटा : अस्पताल में भर्ती

 

     REWA : फिल्मी स्टाइल से बोलेरो सवार युवक को आधा दर्जन सरहंगों ने रॉड डंडे से पीटा : अस्पताल में भर्ती

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। समान थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में अपनी जान बचा कर भाग रहे ब्लोरो सवारों को आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने किया डंडा व धारधार हथियार से हमला अपनी जाना बचाने के लिए दो किलोमीटर तक मोटरसाइकिल के घसेलते हुए बोलेरो अपने साथ ले गई। 

रीवा कलेक्टर के निर्देश पर अवैध निर्माण बहुमंजिला इमारत पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बोलेरो सवार के पेट में चाकू भोंक कर जानलेवा हमला किया गया

शहर के समान थाना क्षेत्र के पीके स्कूल के पास  फिल्मी अंदाज में आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में बदमाशो ने बोलेरो सवारों के ऊपर लाठी डंडा और रॉड व ,चाकू से जानलेवा हमला किया है घायल युवक जितेंद्र पाठक निवासी गंगेव ने वोलेरो वाहन क्रमांक MP17CA1253 ने बताया कि हम लोग फोटो शूट करने जा रहे थे जैसे ही सिरमौर चौक पीके स्कूल के पास पहुचे है तो आधा दर्जन की संख्या में बदमाश मोटर साइकिल में सवार होकर आये और बोलोरो में डंडे से तोड़फोड़ करने लगे और बोलेरो सवार के ऊपर टूट पड़े और वही जमकर मारपीट किये जिसके बाद  बोलेरो सवार युवक अपनी जान बचा कर  वहां से भागे मगर आरोपी जान से मारने की नियत से पीछा करने लगे जिसमें ब्लोरो सवार युवक अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे उसी  समय अचानक एक मोटरसाइकिल बोलोरो के सामने आ गई और जाकर ब्लोरो के नीचे फस गई जिसमें बोलेरो चालक ने अपना वाहन नही रोका और भागते - भागते मिश्रा पेट्रोल पंप के पास पहुचे जैसे नाले की पुलिया में पहुची और बोलेरो बंद हो गई जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या आरोपी फिर से टूट पड़े और रॉड , डंडा, चाकू से बोलोरो सवार युवकों के ऊपर जानलेवा हमला कर लहू लुहान कर दिया  घायल जितेंद्र पाठक के द्वारा बताया गया कि मेरे हाथ मे चाकू और रॉड से हमला किया गया जिसमें हाथ कट गया और एक साथी के भी पेट मे चाकू मार दिए है । 

अब कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर जाएंगे तो पहले शुल्क का करना होगा भुगतान : पढ़िए

मारपीट की वारदात को अंजाम देने के दौर आरोपियों से जैसे ही मीडिया को देखा तो डंडा छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए बहरहाल दोनो इस मारपीट की घटना में घायल युवकों को उपचार हेतु समान पुलिस के द्वारा सजंय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है । 

अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, भाजपा के पूर्व महापौर की नहीं काम आई नेतागिरी, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने अवैध अतिक्रमण ढहाया

समान पुलिस सीसीटीव फुटेज में आरोपियो की पहचान में जुट गई है । स्थानीय लोगो के द्वारा जानकारी दी गई कि ब्लोरो सवार युवक ऑटो को तक्कड़ मारकर भाग रहा था तभी यह हादसा हो गया जिसकी चपेट में मोटरसाइकिल आ गई है।

शहर में अतिक्रमणकरियों की भरमार, रसूखदारों के अतिक्रमण के बारे में पढ़िए ये खास रिपोर्ट


रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा

खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप












लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News